VivaTech 2021: भारत और फ्रांस समय की मांग के साथ मिलकर कर रहे काम: पीएम मोदी

VivaTech 2021 : भारत और फ्रांस समय की मांग के साथ मिलकर कर रहे काम: पीएम मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को VivaTech के पांचवें संस्करण को संबोधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना महामारी के कारण विश्व में आई मुसीबतों और उसके कारण जो पुरे विश्व पर प्रभाव पड़ा है जैसे बड़े और अहम मुद्दे से अपने भाषण की शुरूआत की.

बता दें कि VivaTech 2021 में संबोधित करने के लिए पीएम मोदी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. वीवाटेक के 5वें संस्करण संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये मंच फ्रांस की तकनीकी दृष्टि को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस व्यापक विषयों पर मिलकर काम कर रहे हैं.और यही समय की मांग भी है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मैं दुनिया को प्रतिभा, बाजार, पूंजी, पारिस्थितिकी तंत्र और ओपन मार्केट की संस्कृति इन पांच स्तंभों के आधार पर भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एक सौ पैतीस करोड़ वाले देश भारत में 775 मिलियन इंटरनेट उपभोक्ता हैं, जिसको देखते हुए मैं कह सकता हूँ कि ये संख्या कई देशों की जनसंख्या से ज्यादा और कुछ देशों की जनसँख्या के कई गुना है . उन्होंने ये बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे सस्ते डेटा की खपत करने वाले देशों में भारत एक है.

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रेंच ओपन का जिक्र करते हुए कहा कि कई युवाओं ने फ्रेंच ओपन को बड़े उत्साह के साथ देखा. इंफोसिस ने टूर्नामेंट के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की. चाहे फ्रांस की Capgemini हो या भारत की टीसीएस या विप्रो, हमारी आईटी प्रतिभाएं दुनिया भर में कंपनियों और नागरिकों की सेवा कर रही हैं.कोरोना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि COVID-19 ने हमारे कई पारंपरिक तरीकों का टेस्ट लिया. जब भारत में महामारी आई तब मारे पास अपर्याप्त टेस्ट क्षमता, मास्क, पीपीई और ऐसे अन्य उपकरणों की कमी थी. लेकिन हमारे निजी क्षेत्र ने इस कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पीएम मोदी ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि अगर हम इनोवेशन न करते तो कोविड के खिलाफ हमारी लड़ाई बहुत कमजोर पड़ जाती. आगे भी हमको इस कोरोना जैसे वाइरस से जंग में किसी तरह की ढिलाई नहीं करनी है ताकि आगे आने वाली चुनौतियों का हम और बेहतर से से मुक़ाबिला कर सकें .

ग़ौर तलब है कि VivaTech यूरोप में सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रमों में से एक जाना जाता है जो 2016 से लगातार हर साल पेरिस में आयोजित किया जाता रहा है. VivaTech का 5वां संस्करण 16-19 जून 2021 के बीच आयोजित हो रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles