संबित पात्रा के टूलकिट ट्वीट पर ट्विटर का एक्शन

संबित पात्रा के टूलकिट ट्वीट पर ट्विटर का ऐक्शन, ट्विटर ने गुमराह करने वाला ट्वीट बताया, Covid-19 की इस महामारी में जिस कथित टूलकिट मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेता एक दूसरे पर सोशल मीडिया पर प्रहार कर रहे थे, उस पर ट्विटर ने बयान जारी करते हुए उसे मैनिपुलेटेड मीडिया बताया, जानकारी के लिए बता दें कि 18 मई को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर के कांग्रेस पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था।

संबित पात्रा के उस ट्वीट पर ट्विटर ने एक्शन लेते हुए तथ्यात्मक रूप से ग़लत बताया है, संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में कहा था जिसमें दावा किया था कि कांग्रेस एक टूलकिट द्वारा कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री की छवि को बिगाड़ रही है।

संबित पात्रा ने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस ने टूलकिट तैयार की जिससे बुद्धिजीवी सेंट्रल गवर्नमेंट के ख़िलाफ़ माहौल तैयार कर रहे हैं, संबित पात्रा ने इसे कांग्रेस की PR exercise बताया, ट्वीट में एक काग़ज़ भी मेंशन था किसमें कांग्रेस का लेटरहेड था, जिसमें बताया गया था कि किस तरह ट्वीट साझा करना है।

ट्विटर ने क्यों लिया ऐक्शन?
संबित पात्रा के ट्वीट पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ऐक्शन लिया है और इसे मैनिपुलेटेड मीडिया बताते हुए कहा कि ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार अगर किसी जानकारी को आपने ट्वीट किया है और आपके पास उसका सटीक सोर्स और स्रोत नहीं है और उसमें उपलब्ध जानकारी भी सही नहीं है तो इस तरह का टैग लगाया जाता है, यह टैग किसी भी फ़ोटो, ट्वीट या वीडियो या किसी दूसरे कंटेंट पर लगाया जा सकता है।

कांग्रेस-भाजपा के बीच कहासुनी जारी
इस कथित टूलकिट मामले पर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी आमने सामने हैं, भाजपा के इन आरोपों को कांग्रेस ने ख़ारिज दिया है और संबित पात्रा और जेपी नड्डा के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles