दारुल उलूम देवबंद के फतवे पर मचा बवाल, एनसीपीसीआर की नज़रें टेढ़ी
उत्तर प्रदेश के दारुल उलूम देवबंद के फतवों पर समय-समय पर विवाद गहराता रहा है।
दारुल उलूम की ओर से हाल ही में एक फतवा दिया गया था जिस पर उठे विवाद के बाद सहारनपुर प्रशासन की ओर से इस संस्था की वेबसाइट को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
दारुल उलूम देवबंद की ओर से दिए गए इस फतवे को बाल अधिकारों के खिलाफ माना जा रहा है और जिला प्रशासन दारुल उलूम के खिलाफ कार्यवाही के मूड में है। सहारनपुर प्रशासन ने दारुल उलूम की वेबसाइट को बंद करने के आदेश दिए हैं।
इससे पहले सहारनपुर डीएम को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। यह पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब दारुल उलूम देवबंद की ओर से कथित रूप से बच्चों के मुद्दे पर भ्रमित करने वाले फतवे और बयान दिए गए। इस फतवे पर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा है। अब जब प्रशासन की ओर से दारुल उलूम की वेबसाइट बंद कराई गई तो पूरा मामला खुल कर सामने आ रहा है।
बच्चों और उनकी शिक्षा पर जारी फतवे को लेकर एनसीपीआर में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि देश में ऐसी किसी भी संस्थान को चलाने की अनुमति देना सही नहीं है जो खुद को कानून से ऊपर मानते हैं। रही बात बच्चों के अधिकारों की तो कमीशन ऐसा नहीं होने देगा। जब तक इस मुद्दे की जांच चल रही है तब तक वेबसाइट बंद होने का आदेश ठीक है लेकिन जल्द ही जांच पूरी होगी तो संबंधित कार्यवाही करना जरूरी होगा।
प्रियंक ने कहा कि यह पता करना होगा कि इनके फतवों के कारण कितने बच्चों को नुकसान उठाना पड़ा है। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि हम यह भी पता करेंगे कि इन फतवों के कारण कितने बच्चों को नुकसान पहुंचा है ताकि उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
प्रियंक कानूनगो के अनुसार दारुल उलूम की ओर से जारी किए गए फतवे में कहा गया था कि गोद लिए गए बच्चे को असल बच्चे का दर्जा नहीं किया जा सकता है जबकि देश में गोद लेने को लेकर सभी धर्मों के लिए एक समान कानून है। देश का कानून किसी धर्म में बच्चे गोद लेने को लेकर भेदभाव नहीं करता। जिस बच्चे को गोद लिया जाता है उसका कोई धर्म नहीं होता। वह किसी भी परिवार में चला जाता है। एक फतवे में तो बच्चों के पीटने की बात को ठीक ठहराया गया है। कहा गया है कि बच्चों की यूनिफॉर्म शरिया के मुताबिक होनी चाहिए।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा