गुरुग्राम और नोएडा को छोड़कर शेष भारत अफ्रीका जैसा है: रघुराम राजन
पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने एक बार फिर भारत सरकार की नीतियों और दावों पर सवाल उठाए हैं। न्यूज पोर्टल ‘एबीपी’ पर छपी खबर के मुताबिक, रघुराम राजन ने कहा कि भारत में विकास की स्थिति ऐसी है कि नोएडा-गुरुग्राम जैसी कुछ ही जगहें विकसित हो पाई हैं। देश का बाकी हिस्सा अफ्रीका के उन देशों की तरह है, जहां आज तक कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह असंतुलित विकास देश के सामने बड़ी चुनौती है। हमें 2047 तक विकसित देश बनने से पहले इस अंतर को कम करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
हाल ही में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दावा किया था कि देश 2047 तक विकसित हो जाएगा. जल्द ही हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था भी बन जायेंगे। उन्होंने कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 में देश की अर्थव्यवस्था का मूल्य 3.7 ट्रिलियन डॉलर था। बाद में एक यूट्यूब पोस्ट के दौरान रघुराम राजन ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था विविधीकरण से भरी है। यहां एक तरफ नोएडा-गुरुग्राम जैसे पॉश इलाके दिखते हैं तो दूसरी तरफ विकास से कोसों दूर छोटे-छोटे गांव और कस्बे नजर आते हैं। इसे हटाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
राजन ने 2047 तक 10,000 अमेरिकी डॉलर प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े पर भी संदेह जताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत की प्रति व्यक्ति आय 2500 अमेरिकी डॉलर है। वह निम्न मध्यम वर्ग से संबंधित होना चाहिए। ये इतनी बड़ी छलांग नहीं लगती। उन्होंने कहा कि हमें विकास की राह पर दूसरे देशों द्वारा उठाए गए कदमों से अलग सोचना होगा, भारत एक अलग देश है। वह यूरोप और अमेरिका की राह पर आगे नहीं बढ़ सकता।
पूर्व आरबीआई गवर्नर ने कुपोषण को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि हमें मिशन मोड में काम करना होगा। हम समस्याओं से मुँह मोड़कर आगे नहीं बढ़ सकते। हमें हर वर्ष कुपोषण से लड़कर इसे शून्य पर लाना है। उन्होंने कहा कि केरल में कुपोषण दर सिर्फ 6 फीसदी है, जबकि बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में यह 35 फीसदी से भी ज्यादा है। इसलिए हमें इस असमानता को दूर करने और भारत के समग्र विकास को देखने के लिए अपना स्वयं का विकास मॉडल विकसित करना होगा।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा