कांग्रेस संगठन चाहता हैं राहुल और प्रियंका अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ें: जयराम रमेश

कांग्रेस संगठन चाहता हैं राहुल और प्रियंका अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ें: जयराम रमेश

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी दम खम से जुटी हुई है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। कांग्रेस यूपी की 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है। अब तक वाराणसी, सीतापुर, इलाहाबाद समेत कई सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। अभी तक कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है। इन दोनों ही सीट पर उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई है।

अमेठी और रायबरेली, उत्तर प्रदेश की इन दो सीटों को कभी गांधी परिवार का गढ़ माना जाता था। हालांकि, 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी से बीजेपी को जीत मिली। यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था। वहीं कांग्रेस के सूत्रों की माने तो 27 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से नामांकन कर सकते हैं। इस सीट पर 26 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन होना है।

राहुल गांधी ने 2019 में वायनाड से भी चुनाव लड़ा था, जहां से उन्हें जीत हासिल हुई। वहीं, रायबरेली से सोनिया गांधी को जीत मिली थी, लेकिन अब वह राज्यसभा सदस्य हैं। ऐसे में दोनों ही सीटें अब गांधी परिवार के हाथों में नहीं हैं। यही वजह है कि सवाल उठ रहा है कि इस बार इन दोनों सीटों से कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाने वाली है। अमेठी-रायबरेली सीट से उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश से जब सवाल हुआ तो उन्होंने खुद ही इसका जवाब दिया।

जयराम रमेश से पूछा गया कि अमेठी-रायबरेली सीट से कांग्रेस किन्हें उम्मीदवार बनाने वाली है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि उम्मीदवारों के संबंध में कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) तय करेगी। हम लोग चाहते हैं राहुल और प्रियंका गांधी अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ें। ऐसा ही कांग्रेस संगठन भी चाहता है। हमें उम्मीद है कि वे यहां से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से अपना पर्चा भी भर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles