भाजपा ने हिजाब के बाद अब अज़ान पर साधा निशाना, पाबंदी की मांग

भाजपा ने हिजाब के बाद अब अज़ान पर साधा निशाना, पाबंदी की मांग

हिजाब विवाद को जन्म देकर कर्नाटक से लेकर देश के विभिन्न भागों में धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने वाली भाजपा ने अब ध्वनि प्रदूषण की आड़ लेकर अजान पर निशाना साधा है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वह मुंबई पुलिस आयुक्त की पहल को ध्यान में रखते हुए ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए शहर भर में लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान पर रोक लगाने की मांग करती है।

बता दें कि ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ मुंबई पुलिस आयुक्त की पहल की आड़ में भाजपा ने कहा है कि वह अज़ान के माध्यम से होने वाले इस्लामी आह्वान पर रोक लगाने की मांग करती है। हमारी मांग है कि लाउडस्पीकर पर अज़ान न कही जाए। भाजपा नेता मोहित कंबोज ने कहा कि अजान से दूसरों को असुविधा होती है, इसलिए लाउडस्पीकर पर अज़ान नहीं होनी चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे से मैं अनुरोध करता हूं कि वह सभी मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने की दिशा में कदम उठाएं। अजान हो, लेकिन लाउडस्पीकर पर अजान की अनुमति नहीं होनी चाहिए। मोहित कंबोज ने ट्वीट करते हुए कहा कि कई उच्च न्यायालय लाउडस्पीकर से अजान रोकने का आदेश दे चुके हैं। पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अच्छी पहल की है ।

बता दें कि इस से पहले भाजपा शासित मध्य प्रदेश रतलाम में भी लाउड स्पीकर पर अज़ान को लेकर विवाद हो चुका है। यहाँ एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर के जरिए अज़ान पर आपत्ति जताते हुए मस्जिद के सामने लाउड स्पीकर लगा दिए थे कि जब जब अज़ान होगी हम तेज़ आवाज़ में गाने बजाएंगे।

इस घटना का एक वीडियों भी वायरल हुआ था 29 सेकेंड के इस वीडियो में युवक कहता दिख रहा है, ”पुलिस को अर्जी देने के बाद भी रावती की मस्जिद में लाउडस्पीकर से अज़ान बजाया जा रहा है।” हमने इसका समाधान भी खोज लिया है। हमने मस्जिद के सामने की इमारत में लाउडस्पीकर लगाए हैं। जब भी अज़ान होगी हम लाउडस्पीकर बजाएंगे। यह संदेश पूरे भारत में जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles