तालिबान का तुगलकी फरमान, हेरात में मैनिकन के सर कलम

तालिबान का तुगलकी फरमान, हेरात में मैनिकन के सर कलम अफगानिस्तान पर तालिबान के शासन के बाद से ही अजीबो गरीब ख़बरें सामने आ रही हैं ।

तालिबान ने एक और अजीब आदेश देते हुए अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में कपड़ों की दुकानों पर रखे गए मैंनिकिन के सर कलम करने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में एक के बाद एक पुतलों के सर आरी से काटे जा रहे हैं।

तालिबान के अम्रबिल मारूफ और नहीं अज़ मुनकर (सदाचार फैलाने और बुराई रोकने वाले मंत्रालय) ने एक आदेश जारी करते हुए हेरात के सभी दुकानदारों से कहा है कि वह अपने यहां से पुतलों को हटा दें । एक कारोबारी के अनुसार 100 से लेकर $200 तक की लागत वाले इन पुतलों को हटाने से उनका भारी नुकसान हो रहा है अब कारोबारियों के नुकसान को ध्यान में रखते हुए तालिबान ने अपने आदेश में थोड़ा सा बदलाव किया है और इन पुत्रों को हटाने के बजाय उनका सर काटने का आदेश दिया है।

 

रिपोर्ट के अनुसार तालिबान का कहना है कि यह पुतले शरिया कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। तालिबान से जुड़े एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है के इन पुतलों को देखना भी कानून के खिलाफ है।

याद रहे कि इससे पहले तालिबान ने विज्ञापनों से महिलाओं की तस्वीरें हटाने का आदेश जारी किया था। कुछ दिन पहले ही तालिबान ने महिलाओं के विज्ञापनों को दिखाने पर रोक लगा दी थी। काबुल नगरपालिका के प्रवक्ता नेमतुल्लाह बराक़ज़ई ने कहा था कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार ने स्थानीय दुकानों के साथ-साथ बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल से भी सभी महिलाओं की तस्वीरों वाले साइन बोर्ड, पोस्टर , होर्डिंग्स आदि को तुरंत हटाने का आदेश दिया है।

तालिबान विश्व जगत के साथ डबल गेम कर रहा है। देश में समावेशी सरकार के गठन से पहले उन्होंने पुष्टि की थी कि शरिया कानून के अनुसार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। दुनिया भर की धारणाओं को गलत बताते हुए तालिबान ने कहा था कि वह हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगी तथा आंतरिक समुदाय में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। हम महिलाओं को इस्लामी कानूनों के अंतर्गत पढ़ने लिखने और काम करने के और उनके समस्त अधिकारों को सुनिश्चित करने जा रहे हैं। लेकिन अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के गठन के तुरंत बाद ही तालिबान ने महिलाओं को कामकाज करने से रोक दिया है।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *