ISCPress

तालिबान की अपील बेकार, संपत्ति छोड़ने से अमेरिका ने किया इनकार

तालिबान की अपील बेकार, संपत्ति छोड़ने से अमेरिका ने किया इनकार अफ़ग़ानिस्तान की धन संपदा पर कब्जा किए हुए अमेरिका ने तालिबान की अपील के बाद भी इस देश की संपत्ति छोड़ने से इनकार कर दिया है।

तालिबान ने अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात की दुहाई देते हुए अमेरिका से अपील की थी कि वह अफगानिस्तान की संपत्ति को रिलीज कर दे, लेकिन अमेरिका ने अफगानिस्तान की संपत्ति को छोड़ने से इनकार कर दिया है।

बताया जा रहा है कि अमेरिका ने शर्त रखी है कि जब तक तालिबान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मान्यता नहीं मिलती है तब तक अमेरिका अफगानिस्तान की संपत्ति रिलीज नहीं करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका ने तालिबान को अफगानिस्तान की संपत्ति जारी करने की अपील को ठुकरा दिया है।

अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि जब तक काबुल में एक मान्यता प्राप्त सरकार की स्थापना नहीं होती जब तक अफगानिस्तान की संपत्ति जारी नहीं की जाएगी। अफगानिस्तान मामलों में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वाशिंगटन ने साफ कर दिया है कि अगर तालिबान सैन्य शक्ति के बल पर सत्ता हासिल करने का दावा करता है तो उसे महत्वपूर्ण ग़ैर मानवीय सहायता में कटौती इसी प्रकार जारी रहेगी।

याद रहे कि तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तक़ी ने पत्र लिखते हुए अमेरिका से अफगानिस्तान का फंड जारी करने की मांग की थी। तालिबान ने कहा था कि अगर अफगानिस्तान में आर्थिक उथल-पुथल जारी रही तो इसका प्रभाव अन्य देशों पर भी पड़ेगा।

तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तक़ी ने अफगानिस्तान के सामने उपजे संकटों का उल्लेख करते हुए कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान की सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय असुरक्षा की है और इसकी जड़ें भी कहीं ना कहीं अमेरिका से जाकर मिलती है। अमेरिका सरकार ने अफगानिस्तान के संपत्ति को फ्रीज कर रखा है।

Exit mobile version