ISCPress

आईएसआईएस के खिलाफ कंधार में तालिबान ने छेड़ा सैन्य अभियान

आईएसआईएस के खिलाफ कंधार में तालिबान ने छेड़ा सैन्य अभियान तालिबान शासन के लिए लगातार संकट एवं चुनौतियां उत्पन्न कर रहे आईएसआईएस के खिलाफ तालिबान ने बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान छेड़ दिया है।

आईएसआईएस खुरासान शाखा के खिलाफ कंधार प्रांत के 4 जिलों में तालिबान ने व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया है। कंधार के दक्षिणी भाग में आईएसआईएस के खिलाफ तालिबान का यह पहला सैन्य अभियान है। दक्षिणी कंधार प्रांत के अधिकारियों ने खबर देते हुए कहा है कि तालिबान अधिकारियों ने कंधार प्रांत के 4 जिलों में आईएसआईएस के लड़ाकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।

देर रात से शुरू होने वाला तालिबान का यह अभियान सुबह तक जारी रहा। स्थानीय नागरिकों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस मुहिम के दौरान 3 आम नागरिकों की मौत हो गई है। अपने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए तालिबान अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने आईएसआईएस -के के तीन सहयोगियों को मार डाला है और 10 से अधिक को गिरफ्तार कर लिया है। आम नागरिकों के बारे में तालिबान अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

तालिबान के अभियान के बीच ही आईएसआईएस के एक आतंकी ने बंद कमरे में खुद को विस्फोटकों से उड़ा दिया जिसमें उसके दूसरे सहयोगी की भी मौत हो गई। आईएसआईएस-के हाल ही में अफगानिस्तान भर में अपने हमलों में तेजी लाया है। शनिवार को काबुल में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी भी इसी आतंकी संगठन ने ली है जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया खुरासान शाखा ने { आईएसआईएस के } अफगानिस्तान में अपने आतंकी हमलों को बढ़ावा देते हुए विशेषकर अल्पसंख्यक शिया समुदाय को जमकर अपने बर्बर और क्रूर हमलों का निशाना बनाया है।

Exit mobile version