रूस करेगा अफगानिस्तान की सीमा के पास युद्धाभ्यास

रूस करेगा अफगानिस्तान की सीमा के पास युद्धाभ्यास

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान पिछले कुछ दिनों से वहां की बाग़डोर को अपने हाथ में लेना चाह रहा है जिस वजह से वो अफ़ग़ान सेना से युद्ध कर रहा है खबर तो ये भी है कि तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के कुछ शहरों को अपने हाथ में ले लिया है इस बीच रूस ने अफगानिस्तान की सीमा के पास युद्धाभ्यास का ऐलान किया है.

रूस ने सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि वो अगले महीने अफगानिस्तान की सीमा के पास ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास करेगा.

बता दें कि रूस की तरफ से ये घोषणा उस समय हुई है जब तालिबान अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों पर तेजी से कब्जा जमाता जा रहा है. जिससे आस-पड़ोस के देश अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

अभी हाल के दिनों खबर आई थी कि जब तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी हिस्से पर कब्जा किया तो अफगानिस्तान सुरक्षा बल के जवानों को अपनी जान बचाने के लिए ताजिकिस्तान की शरण लेनी पड़ी है.

ग़ौर तलब है कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि संयुक्त युद्धाभ्यास 5-10 अगस्त को अफगान सीमा के पास ताजिकिस्तान में खारबमैदोन ट्रेनिंग ग्राउंड में होगा.

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ताजिकिस्तान में रूसी सैन्य अड्डे और सेंट्रल मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के सैनिक युद्धाभ्यास में हिस्सा लेंगे. अफगानिस्तान की सीमा पर रूस का युद्धाभ्यास का ऐलान अहम है. रूस तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच शांति प्रयासों में भी लगा हुआ है.

बता दें रूस ने अमेरिका पर करारा हमला बोलते हुए कहा थ कि अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी मिशन नाकाम रहा है. साथ ही युद्धग्रस्त देश की तेजी से बिगड़ती स्थिति के लिए रूस ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी के फैसलों को जिम्मेदार ठहराया था .

बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान के 400 जिलों में आधे पर कब्जा कर चुका है. तालिबान ने अब तक देश के कई महत्वपूर्ण सीमा चौकियों पर कब्जा कर लिया है. तालिबान ने अफगानिस्तान में कई प्रांतीय राजधानियों की भी घेराबंदी की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles