तुर्की, पाकिस्तानी दूतावास के सामने भारी विरोध प्रदर्शन, चीन पर इमरान के बयान से नाराज

तुर्की, पाकिस्तानी दूतावास के सामने भारी विरोध प्रदर्शन, चीन पर इमरान के बयान से नाराज

उइगर समुदाय के लोगों ने तुर्की में पाकिस्तान के दूतावास के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया है। उइगर लोग चीन को लेकर इमरान खान के बयान से नाराज हैं तथा पाकिस्तानी दूतावास के बाहर‌ विरोध प्रदर्शन कर अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में वापस आने के बाद चीन को लेकर एक बयान दिया है जिससे नाराज हो उइगर प्रवसियों ने इस्तांबुल में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इमरान खान ने चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों पर चीन के दमन को नकारते हुए इस मामले में चीन को क्लीन चिट दी है। इमरान खान को उइगर मुसलमानों की नाराजगी का सामना इसलिए भी करना पड़ा है क्योंकि उइगर मुसलमानों की नजर में इमरान खान के झूठ और पाकिस्तान से उइगर मुस्लिमों के निर्वाचन का मुख्य कारण है।

भारी संख्या में पाकिस्तानी दूतावास के सामने प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे लोगों को वहां रुकने की अनुमति नहीं मिली और सिर्फ 10 लोगों को ही पाकिस्तानी दूतावास के सामने खड़े रहकर अपना विरोध दर्ज कराने की अनुमति दी गई। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा लेकिन उन्होंने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों वाला ज्ञापन दूतावास के मेन गेट पर चिपका दिया।

दूतावास के सामने लोगों की भीड़ देखकर पाकिस्तान दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी बाहर आए और लोगों से बहस करने लगे। पाकिस्तानी अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा कि पाकिस्तान नहीं बल्कि चीनी दूतावास के सामने जाकर विरोध प्रदर्शन करें। पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के सामने भी सिर्फ 25 लोगों को ही प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई थी हालंकि बाद में और अधिक लोगों को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अनुमति दे दी गई।

बता दें कि मुसलमानों के मामले में बढ़ चढ़ कर बोलने के दावे करने वाला पाकिस्तान उइगर मुसलमानों के नरसंहार के मुद्दे पर हमेशा खामोश रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles