पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को पत्र भेजा

पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को पत्र भेजा  कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से बहाली की मांग को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ को पत्र लिखा है।

पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर हर ओर से निराशा मिलने पर एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है। भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हुए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ को पत्र लिखते हुए कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से बहाल करने की मांग की है।

भारत सरकार ने दो साल पहले संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिलने वाले विशेष राज्य के दर्जे को खत्म कर दिया था।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के दो साल पूरे होने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को इस पत्र के माध्यम से जानकारी दी है।

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि कश्मीर मसले पर आपसी बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत पर बनी हुई है।

अतः ऐसा माहौल बनाने के लिए भारत को जम्मू और कश्मीर में लगाए गए सभी एकतरफा और अवैध नियमों को तत्काल हटाना चाहिए। जिसमें जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 को और उसके बाद शुरू किए गए जनसांख्यिकीय परिवर्तनों को रद्द करना भी शामिल है।

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को लिखे अपने पत्र में कहा है कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए प्रासंगिक यूएनएससी प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के अनुसार जम्मू और कश्मीर विवाद का उचित समाधान आवश्यक है।

यूएनएससी को कश्मीर के प्रति अपने दायित्व का पालन करने की अपील करते हुए कुरैशी ने कश्मीरियों के अधिकार संबंधित प्रस्तावों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए यूएनएससी को अपने दायित्व को पूरा करने की मांग की है।

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि कश्मीर मसले पर आपसी बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत पर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles