पाकिस्तान प्रधानमंत्री के सलाहकार की इस्राईल यात्रा, मोसाद प्रमुख से भेंट

पाकिस्तान प्रधानमंत्री के सलाहकार की गुप्त यात्रा, मोसाद प्रमुख से भेंट इस्राईल के प्रमुख समाचार पत्र इस्राईल हयूम ने रिपोर्ट देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार ने पिछले साल नवंबर में इस्राईल की गुप्त यात्रा की थी।

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रमुख सलाहकार ने अपनी इस्राईल की गुप्त यात्रा में इस्राईल के कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करते हुए खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख से भी भेंट की थी।

इस्राईल ह्यूम ने इस्लामाबाद के वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से कहा कि संभव है कि दोनों देश काले सागर में होने वाले नौसैनिक अभ्यास में भाग लें।

TheSaudirality.Com की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल ह्यूम ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए कहा है कि गत वर्ष नवंबर के अंतिम सप्ताह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार ने इस्राईल की गुप्त यात्रा की थी।

लंदन में रहने वाले इमरान खान के यह सलाहकार अपने ब्रिटिश पासपोर्ट के साथ इस्लामाबाद से लंदन एवं लंदन से तल अवीव पहुंचे थे। वह अपने साथ प्रधानमंत्री इमरान खान का संदेश लाए थे।

रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से दबाव डालने के बाद पाकिस्तानी राजनेता इस्राईल पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि काले सागर में होने वाले नौसैनिक अभ्यास में अमेरिका के साथ इस्राईल और पाकिस्तान भी शामिल होंगे।

इस खबर के लीक होने के बाद पाकिस्तानी नौसेना ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान काले सागर में होने वाले इस अभ्यास में एक पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेगा।

याद रहे कि इस्राईल सोमवार से काले सागर में शुरू होने वाले सी ब्रीज नौसैनिक अभ्यास में भाग लेगा। इस युद्धाभ्यास में मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, मोरक्को, ट्यूनीशिया के साथ-साथ पाकिस्तान, तुर्की, यूक्रेन, अमेरिका, जॉर्जिया, रोमानिया, यूनान, इटली, फ्रांस, कनाडा, डेनमार्क, स्वीडन समेत कई देश भाग लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles