ISCPress

इमरान खान ने पाकिस्तान के हिन्दुओ को दी होली की मुबारकबाद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अपने देश में रहने वाले हिन्दू समुदाय को होली की मुबारकबाद दी हैं बता दें कि इस साल देश दुनिया भर में होली (Holi Celebration) रविवार और सोमवार को मनाई जा रही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा: हमारे सभी हिंदू समुदाय को रंगों की त्योहार होली की शुभकामनाएं।

पीएम इमरान के साथ ही पाकिस्तान के के कई दूसरे नेताओं ने भी देश के हिदुओं को होली की बधाई दी है।

ग़ौरतलब है कि नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने भी होली के अवसर पर हिंदू सांसदों और समुदाय की शुभकामना देते हुए कहा: प्रकाश और रंगों का यह त्योहार खुशी फैलाने का अवसर प्रदान करता है। उन्‍होंने पाकिस्तान में रह रहे हिंदू समुदाय की भूमिका की प्रशंसा की।

कैसर ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में सभी अल्पसंख्यक समुदायों को अपने धार्मिक त्योहारों को खुलकर मनाने का अधिकार है। पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं।

बता दें कि होली वसंत में मनाया जाने वाला एक हिंदू त्योहार है, जो मुख्य रूप से भारत और नेपाल में मनाया जाता था, लेकिन अब दुनिया के अन्य हिस्सों में फैल गया है।

Exit mobile version