भारत के लिए कितने शरीफ होंगे शहबाज़ , कश्मीर पर दिया बड़ा बयान

भारत के लिए कितने शरीफ होंगे शहबाज़ , कश्मीर पर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ को संयुक्त विपक्ष की ओर से चुन लिया गया है। वह आज रात 8:00 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ इससे पहले पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पाकिस्तान में पिछले काफी समय से जारी राजनीतिक संकट के समापन पर जहां इमरान खान को अपनी सत्ता गंवानी पड़ी है वहीँ एक बार फिर पाकिस्तान की सियासत में शरीफ परिवार का बोलबाला हो गया है। तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को साल 2017 में प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया गया था।

प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के बाद शाहबाज शरीफ ने एक बार फिर चीन का गुणगान किया है। विश्व स्तर पर पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए उन्होंने चीन की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ती इसी तरह बनी रहेगी।

भारत के संबंध में शाहबाज शरीफ ने कहा कि हम भारत के साथ अच्छे संबंध तो चाहते हैं लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे का कोई समाधान नहीं हो जाता तब तक भारत के साथ अच्छे संबंध नहीं बन सकते हैं। इमरान खान की सत्ता से विदाई और अपनी ताजपोशी पर शहबाज़ शरीफ ने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत है।

इमरान खान की ओर से अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी साजिश बताने की बातों को हम ड्रामा बताते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि पत्र 7 मार्च को आया था लेकिन हम अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला उससे पहले ही कर चुके थे। बता दें कि शहबाज शरीफ आज पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, वहीँ सत्ता गंवाने के बाद इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सभी सदस्यों ने निचले सदन से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि हम सभी इस्तीफा दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles