इमरान ख़ान की पार्टी पर संकट, चुनाव आयोग ने 150 नेताओं की सदस्यता रद्द की पाकिस्तान से ख़बर आ रही है कि वहां के निर्वाचन आयोग ने संपित्त और देनदारियों का विवरण न देने पर सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री फ़वाद चौधरी और सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली समेत लगभग 150 संघीय और प्रांतीय नेताओं की सदस्यता को अस्थायी तौर से रद्द कर दिया गया है।
बीते वर्ष आयोग ने 150 से अधिक जनप्रतिनिधियों की सदस्यता को रद्द किया था लेकिन फिर बाद में उन सभी लोगों ने ज़रूरी विवरण जमा कर दिया था जिसके बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई थी।
पाकिस्तान के चुनाव आयोग का यह फ़ैसला उस समय आया जब निर्वाचित प्रतिनिधियों ने हर एक साल के अंत में संपित्त और देनदारियों को अनिवार्य रूप से जमा करने के नियमों का पालन नहीं किया। निर्वाचन आयोग ने अपने बयान में कहा कि जिन प्रतिनिधियों की सदस्यता को निलंबित किया गया है वह संसद की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकते और उनकी सदस्य तब तक निलंबित रहेगी जब तक वह अपनी संपित्त और देनदारियों का विवरण जमा नहीं कर देते।
इमरान ख़ान की सरकार लगातार किसी न किसी समस्या से जूझती दिखाई दे रही है, दिल्ली में आज ही गाज़ीपुर मंडी में IED केस में पाकिस्तान का हाथ होने की बात की जा रही है, क्योंकि 26 जनवरी क़रीब है ऐसा कहा जा रहा है कि 26 जनवरी की परेड आतंकियों के निशाने पर है।