नेपाल, विमान दुर्घटना स्थल से 14 शव मिले

नेपाल, विमान दुर्घटना स्थल से 14 शव मिले

नेपाल में बचावकर्मियों ने 22 लोगों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुए एक छोटे विमान के दुर्घटनास्थल से 14 शव बरामद किए हैं।

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता देव चंद्र लाल ने सोमवार को एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि अन्य की तलाश जारी है। खराब मौसम के बीच नेपाल की सेना ने सोमवार सुबह मस्टांग जिले के सैनोसवेयर में लापता विमान तारा एयर का मलबा खोज निकाला। सेना का एक हेलिकॉप्टर उस स्थान पर पहुंच गया है जहां स्थानीय तारा एयरलाइन का एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया।

इस विमान पर चार भारतीय नागरिकों समेत कुल 22 लोग सवार थे। सभी की मौत हो गयी है। नेपाल की तारा एयर के ट्विन ऑटर 9एन-एईटी विमान ने पोखरा से सुबह 09.55 बजे उड़ान भरी थी। बचावकर्मियों ने तारा एयर के दुर्घटनास्थल से 14 शव निकाले और अन्य के की तलाश में जुटे हैं। नेपाल की  पुलिस ने बताया कि कुछ शवों की पहचान मुश्किल है।

देव चंद्र लाल ने बताया कि मौसम बहुत खराब है लेकिन हम एक टीम को दुर्घटनास्थल पर ले जाने में सफल रहे। कोई अन्य उड़ान संभव नहीं है। नेपाली वाहक तारा एयर द्वारा संचालित ट्विन ओटर विमान में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे जब यह रविवार को लापता हो गया था। एयरलाइन और सरकारी अधिकारियों के अनुसार उनमें चार भारतीय दो जर्मन और 16 नेपाली शामिल थे।

सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल के मुताबिक- प्लेन के एक कैप्टन का मोबाइल फोन चालू था। उसकी लोकेशन को जब ट्रेस किया गया तो एयरक्राफ्ट की भी लोकेशन मिल गई। हालांकि स्पॉट पर पहुंचने की तमाम कोशिशें खराब मौसम की वजह से नाकाम हो गईं।

चार भारतीय नागरिकों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, ऋतिका त्रिपाठी और वैभवी त्रिपाठी के रूप में हुई है। क्रू मेंबर्स में  कैप्टन प्रभाकर घिमिरे, को-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किश्मी थापा थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles