अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के बढ़ते प्रभाव से भारत चिंतित,
अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी के बाद उस पर तालिबान का आक्रामक होता जा रहा है. तालिबान उत्तर अफगानिस्तान के कई जिलों पर कब्जा कर चुका है. रिपोर्टों के मुताबिक उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान की जीत से कई देश चिंतित हैं.
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कुछ देशों ने उत्तरी अफगान में स्थित अपने वाणिज्य दूतावासों को बंद कर दिया है, जबकि ताजिकिस्तान ने अपनी सीमा पर सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता करने के लिए सैन्य बलों की तैनाती बढ़ा दी है.
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के बढ़ते प्रभाव से भारत भी चिंतित है और वो वहां पर तैनात अपने दूतावास के अधिकारीयों और नागरिकों को निकालने की तैयारी कर रहा है.
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के कई हिस्सों पर तालिबान के कब्जे में चले गए है जिससे उन इलाक़ों की सुरक्षा स्थिति तेजी से बिगड़ती जा रही है. ऐसे में भारत सोच रहा है कि वो काबुल और अन्य शहरों से अपने नागरिकों और अधिकारियों को वापस बुला ले.
विदेश मंत्रालय के शीर्ष सरकारी सूत्रों ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि “भारत ने अफगानिस्तान के काबुल, कंधार और मजार शरीफ में मौजूद अपने स्टाफ और अन्य कर्मियों को निकालने की योजना तैयार की है.”
ग़ौर तलब है कि अफगानिस्तान के शहरों और भीतरी इलाकों में बिगड़ते मौजूदा सुरक्षा हालात के कारण दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों का संचालन मुश्किल होता जा रहा है. अफगान अधिकारी खुद तालिबान के हमले के खौफ से अपने सरकारी नियंत्रण वाले क्षेत्रों से जान बचाकर भागने लगे हैं.
बता दें कि अफगानिस्तान में भारत के पहले चार वाणिज्य दूतावास थे, जो काबुल में दूतावास के साथ जुड़े हुए थे. अफगानिस्तान के जलालाबाद और हेरात शहर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास कुछ समय पहले ही बंद हो गए थे, जबकि कंधार और मजार शरीफ में दूतावास चल रहे हैं. साथी ही एक सैन्य कार्यालय भी था. वहां तैनात सैन्य अधिकारी अफगानिस्तान की सेना और पुलिस बलों के प्रशिक्षण में मदद कर रहे थे.
बता दें कि भारत अफगानिस्तान को विकास कार्यों में मदद कर रहा है, इसलिए कुछ संबंधित भारतीय अधिकारी और कुछ अन्य कर्मियों को वहां पर मौजूद है.
बताया जा रहा है कि तालिबान के डर से अफ़ग़ानिस्तान के सैनिक पडोसी मुल्क में पनाह ले रहे हैं कुछ सैनिक तो मंगलवार को भाग कर ताजिकिस्तान चले गए. जिसके बाद ताजिकस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रखमोन ने अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए 20,000 जवानों को तैनात करने का आदेश दिया है.
बता दें कि मजार-ए-शरीफ में स्थित तुर्की और रूस के वाणिज्य दूतावास बंद कर दिए गए हैं. ईरान ने भी अपने वाणिज्य दूतावास में काम बंद कर दिया है.


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा