म्यांमार मामले में पूरी दुनिया को एक साथ आने की ज़रूरत: भारत

भारत (India) ने म्यांमार (Myanmar) के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूरी दुनिया से इस मामले एक साथ आने को कहा है.

बता दें कि भारत ने म्यांमार सेना की हिंसक कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा अगर म्यांमार के हालात को सही करना है तो कि विश्व को ज्यादा एकजुटता से काम करना होगा. अगर विश्व एकजुट न हुआ तो इसका परिणाम दूसरे देशों और खास करके पड़ोस के देशों को प्रभावित करेगा.

बता दें कि फरवरी के महीने में म्यांमार की सेना ने तख्तापलट करके आंग सान सूची (Aung San Suu Kyi) सहित प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि के. नागराज नायडू ने म्यांमार के सिलसिले में हुई बैठक में कहा कि भारत म्यांमार में भड़की हिंसा की कड़ी निंदा करता है और वहां पर अब तक सेना के हाथों हुए सैकड़ों लोगों के क़त्ल की भी निंदा करता है

उन्होंने कहा म्यांमार में जो भी पिछले कुछ महीने में हुआ या अभी हो रहा है उसको नहीं होना चाहिए था साथ ही उन्होंने कहा ऐसे समय में अधिक संयम का पालन करने की जरूरत है, साथ ही मानवीय सिद्धांतों को बनाए रखना भी हमारी जिम्मेदारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles