विश्वकप सेमी फाइनल में विराट, शमी का ऐतिहासिक प्रदर्शन

विश्वकप सेमी फाइनल में विराट, शमी का ऐतिहासिक प्रदर्शन

भारतीय टीम चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 1983, 2003 और 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया पहुंची थी। 2023 में अब भारतीय टीम फिर से फाइनल में पहुंची है। पिछले तीन में से दो मौकों पर भारत को जीत भी मिली है। सिर्फ 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। इस बार टीम इंडिया तीसरा विश्व कप खिताब जीतने से महज एक कदम दूर है।

भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 117 रनों की शानदार पारी के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व किया। कोहली की पारी सटीकता और टाइमिंग में मास्टरक्लास थी, जिसने भारत के मजबूत स्कोर की नींव रखी।

असाधारण मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारत की गेंदबाजी इकाई अंतर पैदा करने वाली साबित हुई। शमी ने महत्वपूर्ण मौकों पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए सात महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी क्लास का प्रदर्शन किया। महत्वपूर्ण क्षणों में प्रहार करने की उनकी क्षमता ने खेल को निर्णायक रूप से भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में तीसरी बार 5 विकेट अपने नाम किया है। सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में वो भी डेरेल मिचेल जैसे जमे हुए बैटर को 134 रन के स्कोर पर उन्होंने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करवाया ।

7 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी ने अवार्ड मिलने पर कहा कि मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था, न्यूजीलैंड के खिलाफ ही मुझे चांस मिला था। उन्होंने कहा कि  मैं व्हाइट-बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहा था और यह बात मेरे ज़हन में थी। हम यॉर्कर, स्लोअर और बाउंसर स्ट्रैटजी अपनाते हैं, लेकिन ज्यादा विकेट मुझे नई गेंद से मिले। मैं कोशिश करता हूं कि शुरुआती विकेट ही निकाल लूं।

शमी ने कहा कि जब केन विलियमसन का कैच मुझसे छूट गया, तो मुझे बुरा महसूस हुआ। मैंने अपनी गति में कटौती की क्योंकि कीवी बल्लेबाज शॉट खेल रहे थे और इसको ध्यान में रकते हुए मैंने चांस लिया। उन्होंने कहा कि पिच अच्छी थी। हमें ओस को लेकर कुछ डर जरूर था लेकिन पिच पर घास बढ़िया तरीके से काटी गई थी। इस पिच पर हमारे बल्लेबाजों ने बढ़िया स्कोर खड़ा किया, हालांकि अगर ओस आती, तो हालात अलग हो सकते थे।

मोहम्मद शमी ने इस सेमीफाइनल मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर देश के लिए आप विश्व कप खेल रहे हो तो परफॉर्म करना अच्छा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles