ICC T20 rankings: भारतीय बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले, राहुल-विराट एक-एक पायदान ऊपर

भारत के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी टी-20 की लेटेस्ट रैंकिंग में मिला है.

ICC ताजा टी20 रैंकिंग में दोनों ने अपने स्थान में सुधार किया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल ने एक पायदान का सुधार करते हुए तीसरा जबकि कप्तान कोहली ने आठवां स्थान हासिल किया है. इंग्लैंड के डाविड मलान पहले नंबर पर बने हुए हैं. कैनबरा में पहले टी 20 में अर्धशतक लगाने वाले राहुल ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच की नंबर 3 पर पहुंच गए है.

ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह सातवें पर आ गए। नंबर एक और दूसरे पायदान पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। डेविड मलान अब भी 916 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर एक टी-20 बल्लेबाज बने हुए हैं। दूसरे क्रम पर 817 अंकों के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। टॉप-10 में दो इंग्लिश, दो भारतीय, दो ऑस्ट्रेलियाई, एक पाकिस्तानी, एक दक्षिण अफ्रीकी, एक अफगानी और एक कीवी बल्लेबाज शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles