शमी के ट्रोल किए जाने पर बोले वीरू,मोहम्मद शमी एक चैम्पियन

शमी के ट्रोल किए जाने पर बोले वीरू,मोहम्मद शमी एक चैम्पियन

कल हुए टी-20 वर्ल्डकप में भारत पाकिस्तान के मुक़ाबिले में भारत को पकिस्तान ने दस विकेट से मात देकर वर्ल्ड कप में भारत से मैच न जीतने के सूखे को ख़त्म कर दिया

बता दें कि वर्ल्डकप इतिहास में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार हराया है, ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ बेतुके फैंस का गुस्सा फूट रहा है जबकि हार जीत क्रिकेट का हिस्सा है. कुछ लोग पाकिस्तान के हाथों हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ट्रोल कर रहे है, जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बचाव में आए हैं.

कल के मैच में भारतीय गेंदबाज़ों को एक भी विकेट नहीं मिला सभी गेंदबाज़ पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी के सामने जूझते और विकेट के लिए तरसते नज़र आए मोहम्मद शमी ने भी 3.5 ओवर में 43 रन खर्च किए और सबकी तरह शमी को भी एक भी विकेट नहीं मिला. ट्रोलर ने मोहम्मद शमी को ट्रोल करते हुए उल्टे-सीधे आरोप लगाए. ट्विटर पर मोहम्मद शमी के खिलाफ कई बातें लिखी जा रही हैं.

जब भारत के पूर्व बल्लेबाज़ सहवाग ने ट्विटर पर मोहम्मद शमी को ट्रोल होते देखा तो उन्होंने ऐसे लोगों को खरी-खोटी सुनाई. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोहम्मद शमी पर जिस तरह का ऑनलाइट अटैक हुआ है, वह काफी चौंकाने वाला है. हम मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं, वो एक चैम्पियन हैं और जो भी भारतीय की कैप पहनता है उसके दिल में भारत बसता है. शमी हम तुम्हारे साथ हैं, अगले मैच में दिखा दो जलवा.

असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट करते हुए कहा: कल भारत पाकिस्तान मैच के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है. ये इस बात को दिखाता है कि देश में कितनी नफ़रत बढ़ गई है. टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं, इसे कौन फैला रहा है?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस मसले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मोहम्मद शमी उन 11 खिलाड़ियों में से एक थे, जो बीती रात हारे हैं. ऐसे में सिर्फ इकलौते खिलाड़ी नहीं थे. टीम इंडिया का BLM पर एक घुटने पर आना कोई मायने नहीं रखता है अगर आप अपने ही साथी खिलाड़ी के साथ खड़े ना हो.

बता दें कि कल भारत- पकिस्तान के टी-20 मुक़ाबिले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. और ये टी-20 में भारत की विकेटों से सबसे बड़ी हार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles