न्यूजीलैंड बनी वर्ल्ड चैम्पियन, करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के सपने चकनाचूर

न्यूजीलैंड बनी वर्ल्ड चैम्पियन, करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के सपने चकनाचूर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथंंप्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंंपियनशिप फाइनल मुकाबले के आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने करोड़ों भारतीय प्रशंसकों और कप्तान विराट कोहली के सपने को चूर करते हुए उसे 8 विकेट से हराकर 144 साल टेस्ट इतिहास में पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.

जैसे ही मोहम्मद शमी के फेंके पारी के 46वें ओवर की पांचवी गेंद पर रॉस टेलर ने फ्लिक करके स्कवॉयर लेग से चौका जड़ा, न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने लायक था, जिसने करीब 21 साल बाद कोई आसीसीसी टूर्नामेंट जीता.

न्यजीलैंड के सभी खिलाड़ियों खुशी से एक-दूसरे से लिपट गए और उछल-उछल कर खुशी का इजहार किया. और उनकी शारीरिक भाषा बताने के लिए काफी थी कि पिछले दो साल में इस टीम ने चैंपियन बनने के लिए कितनी ज्यादा कड़ी मेहतन की. न्यूजीलैंड को जीत के लिए भारत ने 139 रन का लक्ष्य दिया था, उसे तकरीबन 53 ओवर में हासिल करना था, जो उसने 45.5 ओवरों में हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को दो झटके जरूर लगे, जब अश्विन ने नियमित अंतराल पर लैथम और कोनवे का विकेट लिया,

लेकिन यहां से अनुभवी और कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 52 और रॉस टेलर ने भी बिना आउट हुए 47 रन बनाकर अपनी टीम को विश्व चैंपियन बना दिया. दूसरी पारी में कप्तान विराट को अपने तेज गेंदबाजों से कोई सहयोग नहीं मिला और दोनों ही विकेट अश्विन के हिस्से में आए. और अगर एक-दो बार मौका बना भी, तो कैच टपका दिए गए. कुल मिलाकर न्यूजीलैंड ने खेल के हर विभाग में भारत को मात देते हुए साबित कर दिखाया कि वे विश्व चैंपियन बनने के हकदार हैं.

निश्चित ही, टीम विराट की चुनौती दूसरी पारी में 170 रन पर सिमटने के साथ बहुत ज्यादा बढ़ गयी थी. न्यूजीलैंड को 138 रन से पहले ऑलआउट करना था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles