जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 24वें टेस्ट में ही 100 विकेट लेने का कारनामा किया है.

बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुमराह ने जैसे ही ओली पोप को बोल्ड किया वैसे ही उन्होंने टेस्ट करियर में 100 विकेट पूरे किए. 100वा टेस्ट विकेट हासिल करने के साथ ही बुमराह ने एक बड़़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बुमराह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.

ग़ौर तलब है कि बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कपिल देव 25 टेस्ट में 100 विकेट हासिल किए थे. कपिल के बाद इरफान पठान ने 28 टेस्ट में यह कारनामा किया था. मोहम्मद शमी के नाम 100 टेस्ट विकेट 29 टेस्ट में हासिल करने का रिकॉर्ड है.

जवागल श्रीनाथ ने 30 टेस्ट में 100 विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट बोल्ड के रूप में हासिल किया था तो वहीं 100वां विकेट भी बल्लेबाज को क्लिन बोल्ड करके हासिल किया है.

वैसे, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के गेंदबाज जॉर्ज अल्फ्रेड लोहमन के नाम है. जॉर्ज अल्फ्रेड लोहमन ने केवल 16 टेस्ट मैच में 100 विकेट पूरे कर लिए थे.

भारत की ओर से सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम है. अश्विन ने अपने टेस्ट करिय़र में 100 विकेट 18 टेस्ट में हासिल कर लिए थे.

बता दें कि चौथे टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत ने इंग्लैंड को 368 रन का लक्ष्य दिया है. भारत की दूसरी पारी 466 रन पर आउट हई, जिसके चलते भारत ने इंग्लैंड पर 367 रन की बनाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles