तालिबान राज में IPL पर पाबंदी, इस्लाम विरोधी चीज़ दिखाने का आरोप

तालिबान राज में IPL पर पाबंदी, इस्लाम विरोधी चीज़ दिखने का आरोप अफगानिस्तान में आईपीएल दिखाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

तालिबान राज में आईपीएल के बीच इस्लाम विरोधी चीजें दिखाने का आरोप लगाते हुए इस क्रिकेट लीग के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अफगानिस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग के प्रशंसकों को आईपीएल के इस सीजन के मैच देखने को नहीं मिलेंगे। रविवार 19 सितंबर से शुरू हो चुके आईपीएल के इस सीजन का प्रसारण अफगानिस्तान में नहीं हो पाएगा।

याद रहे कि संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल के दूसरे फेस का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से मात दी।

तालिबान ने अफगानिस्तान में आईपीएल के मैचों के प्रसारण ना होने देने का निर्णय लिया है। तालिबान के अनुसार आईपीएल के दौरान इस्लाम विरोधी चीजों को बढ़ावा दिया जाता है।

अफगानिस्तान के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान भी आईपीएल 20 21 में हिस्सा ले रहे हैं।

याद रहे कि तालिबान ने मनोरंजन के अधिकांश साधनों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसमें खेल भी शामिल हैं। महिलाओं के स्पोर्ट्स में भाग लेने को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग के दुसरे चरण की शुरुआत 19 सिंतबर से दुबई में हो चुकी है। आईपीएल के 14वें सीजन का ये दूसरा चरण है जिसका पहला फेज 4 मई को कोरोना मामलों के कारण स्थगित हो गया था।

19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत हुई यह मुक़ाबला चेन्नई ने 20 रनों से जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles