भारतीय बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो, पहली पारी पर 217 सिमटी

भारतीय बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो, पहली पारी पर 217 सिमटी
आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। बारिश के कारण एक दिन का खेल धूल जाने के बाद दूसरे दिन मैच शुरू हुआ न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 217 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।

भारत को पहली पारी में एक अच्छी शुरुआत दिलाते हुए ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा व शुभमन गिल 62 रन जोड़े, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ काइल जैमिसन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। जैमिसन ने रोहित शर्मा को 34 रन के स्कोर पर टिम साउथी के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन रवाना किया।

भारतीय टीम को दूसरा झटका नील वैगनर ने दिया। उन्होंने टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को 28 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट करवा कर चलता किया। चेतेश्वर पुजारा ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पगबाधा आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वो कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। विराट कोहली ने 132 गेंदों पर 44 रन बनाए।

युवा बल्लेबाज रिषभ पंत अपना दम पहली पारी में नहीं दिखा पाए और वो 4 रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर टॉम लाथम के हाथों कैच आउट हो गए।

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे 49 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें नील वैगनर ने कैच आउट करवा दिया। आर अश्विन की पारी का अंत टिम साउथी ने दिया और उन्होंने टीम के लिए 22 रन की पारी खेली।

इशांत शर्मा 4 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। रवींद्र जडेजा को 15 रन पर ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में जैमीसन ने 5, वैगनर व बोल्ट ने दो-दो जबकि टिम साउथी ने एक विकेट लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles