ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची

ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी समय बाद अच्छी खबर सामने आई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर आई है। 24 साल के बाद एक बार फिर इतिहास करवट बदल रहा है। पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक माना जा रहा है। दोनों टीम और उनके प्रशंसकों में इस दौरे को लेकर बहुत रोमांच पाया जा रहा है।

 

ऑस्ट्रेलिया टीम का पाकिस्तान दौरा बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। पाकिस्तान में क्रिकेट की बदहाली के बीच इस दौरे को मील का पत्थर माना जा रहा है। रविवार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम चार्टर्ड प्लेन के साथ पाकिस्तान पहुंच चुकी है।

पाकिस्तान दौरे पर आई कंगारू टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वन डे और एक टी-20 मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच आयोजित होने वाले सभी मैच रावलपिंडी, लाहौर और कराची में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान पहुंचने की सबसे पहली झलक टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ द्वारा शेयर की गई।

स्टीव स्मिथ ने अपने ट्विटर एकाउंट से पाकिस्तान में लैंड करने के बाद प्लेन में बैठे साथी खिलाड़ियों के साथ तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कोरोना नियमों का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगाए हुए है और एक सीट पर सिर्फ एक ही खिलाड़ी बैठा है।

फॉक्स क्रिकेट ने भी अपने टि्वटर एकाउंट से ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेन में बैठे हुए तस्वीर शेयर की। पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ इस दौरे के लिए पहुंची है। पाकिस्तान आने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles