“इंडिया गठबंधन” से अलग होकर कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

“इंडिया गठबंधन” से अलग होकर कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

इंडिया ब्लॉक में बात न बनने के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने दो लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अन्य लोकसभा सीटों पर भी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेंगे।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फ़रवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूं। इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ।

स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं देवरिया लोकसभा सीट से एसएन चौहान को उम्मीदवार बनाया है। दरअसल मौर्या के पिछले काफी समय से समाजवादी पार्टी में वापसी के खबरें सामना आ रही थी। नाराजगी के चलते पार्टी से अलग हुए स्वामी पिछले कई दिनों से पार्टी और अखिलेश यादव के प्रति नर्म रुख अख्तियार किए हुए थे। ऐसा माना जा रहा था कि एक बार फिर से समाजवादी पार्टी में उनकी वापसी होने वाली है।

आपको बता दें कि मौर्य सनातन और हिंदू धर्म के ग्रंथों को लेकर कई बार विवाद टिप्पणी करते रहे हैं. जिससे काफी विवाद भी हुआ है। उनके इन बयानों से समाजवादी पार्टी के लिए भी कई बार मुश्किल खड़ी हुई हैं। फरवरी में उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर अपना एक अलग पार्टी बना ली थी। जिसका नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles