मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने जताई मुख्यमंत्री पद की इच्छा

मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने जताई मुख्यमंत्री पद की इच्छा

इस साल के अंतिम में मध्य प्रदेश मे विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे मे सभी राजनैतिक पार्टियां अंतिम रूप देने में लगी हैं। एक तरफ जहां सत्‍तारूढ़ बीजेपी ने तीन सूची जारी कर 79 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, तो वहीं कांग्रेस अभी विचार ही करने में लगी है।

हालांकि अभी तक भाजपा ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर ऐलान नहीं किया। भाजपा में मुख्यमंत्री चेहरे नहीं घोषित होने से हर बड़े नेता को सीएम की कुर्सी नजर आ रही है। शिवराज सरकार में वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव के मन में भी सीएम कुर्सी पर बैठने की इच्छाभी सामने आई है।

शिवराज सरकार के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव को 2020 में मुख्यमंत्री नहीं बन पाने का मलाल आज भी है। यह बात उन्होंने हाल ही में एक मंच से बोली और उन्हें भगवान पर भरोसा है कि शायद उनका यह अंतिम चुनाव है और सीएम पद मिल जाए। मंच से उन्होंने दिए भाषण में कहा कि गुरु आदेश से अंतिम चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं कर रही है तो हो सकता है कि प्रभू की इच्छा कुछ हो। 2020 में हुए घटनाक्रम को लेकर भार्गव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद के बराबर के पद नेता प्रतिपक्ष थे। कमलनाथ 113 विधायकों के नेता थे और वे 108 विधायकों के नेता थे। मगर उस समय संभव नहीं हो पाया।

अब जगदम्बा की कृपा से शायद इस बार वह पद मिल जाए। भार्गव का यह बयान एक वायरल वीडियो में सामने आया है जिसमें वे नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर विधायक-नेता प्रतिपक्ष बनने की बात कहते कहते सीएम बनने की इच्छा भी व्यक्त करते सुनाई दे रहे हैं।

गोपाल भार्गव ने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि मुझे कोई चाहत है, क्योंकि लोग सरपंच बनने के लिए परेशान रहते हैं, पार्षद बनने के लिए परेशान रहते हैं। भगवान ने तो मुझे सब कुछ बनाया है। नगर पालिका अध्यक्ष बनाया। इतने साल विधायक बनाया।

इतने साल मंत्री बनाया और तो और सबसे बड़ा पद जो मुख्यमंत्री के बराबर होता है, मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया। बाद में सरकार बदली उस समय में मैं सोचता था कि मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया जो सीएम के बराबर पद होता है। हो सकता है भाग्य में कुछ लिखा हो।

भूमिपूजन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘मैं परेशान होता रहा, तो गुरु जी ने कहा जब इतने परेशान हुए हो तो, एक बार आप फिर लड़ जाओ। एक बार चुनाव लड़ लो। ये अंतिम चुनाव होगा। ये जो भी गुरु का आदेश है, तो निश्चित रूप से मुझे भी लगा कि इस बार जो चुनाव हो रहे हैं। किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles