चुनाव प्रचार के आख़री दिन राहुल-प्रियंका संयुक्त रूप से करेंगे रोड शो

चुनाव प्रचार के आख़री दिन राहुल-प्रियंका संयुक्त रूप से करेंगे रोड शो

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। शाम 6 बजे के बाद तेलंगाना में चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। बात चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की। दोनों ही दलों ने अपने बड़े और राष्ट्रीय नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में उतार दिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रचार अभियान समाप्त होने से पहले संयुक्त रूप से एक रोड शो करेंगे और सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक, राहुल गांधी सबसे पहले हैदराबाद के जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में महमूद पैराडाइज फंक्शन हॉल में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने गिग वर्कर्स से बातचीत की थी, उनकी समस्याओं पर चर्चा की थी और बेंगलुरु में उनके साथ स्कूटर पर यात्रा की थी। अपने कार्यक्रम के बाद, राहुल गांधी हैदराबाद के नामपल्ली इलाके के गोकुल नगर चौरास्ता में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे, जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी जहीराबाद इलाके में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगी।

कांग्रेस की कोशिश आखिरी वक्त में सोनिया गांधी को चुनाव प्रचार में उतार कर इमोशनल कार्ड खेलने की है। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से सोनिया के कार्यक्रम को सार्वजनिक नहीं किया गया है, जिससे अंतिम वक़्त में सोनिया नहीं आ सकीं तो उनके लिए तय रोड शो में राहुल गांधी रहें और सोनिया का वीडियो संदेश जारी कर दिया जाए।

आंध्र प्रदेश ने दो बार कांग्रेस को सोनिया गांधी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार बनाने अहम रोल अदा किया, लेकिन तमाम विरोध के बावजूद बतौर यूपीए अध्यक्षा सोनिया ने अलग तेलंगाना बनाने का फैसला किया। फिर भी आंध्र में तो सियासी तौर पर कांग्रेस धरातल में चली गई और तेलंगाना में भी लगातार दो बार केसीआर के हाथों शिकस्त खाकर सत्ता से बाहर ही रही। जिसकी कसक कांग्रेस और सोनिया को सालती रही है।

ऐसे में इस बार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के चुनाव को शायद मां सोनिया के भावनात्मक जुड़ाव के चलते दिल पर ले लिया। मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का एक बड़ा वक़्त हो, पांच राज्यों में राहुल का सबसे ज़्यादा प्रचार हो या फिर चुनाव प्रचार से दूरी बना चुकी सोनिया गांधी की इकलौती रैली हो सब तेलंगाना में ही हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles