संसद सुरक्षा में चूक, महंगाई बेरोज़गारी के कारण हुई: राहुल गांधी

संसद सुरक्षा में चूक, महंगाई बेरोज़गारी के कारण हुई

कांग्रेस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”देश में बेरोजगारी एक बड़ा कारण है। वहीं, मोदी सरकार की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। सुरक्षा उल्लंघन हुआ है और इसके पीछे मुख्य कारण बेरोजगारी और मुद्रास्फीति है। संसद सुरक्षा में चूक की चूक का कारण भी राहुल गांधी ने महंगाई बेरोज़गारी को माना है।

राहुल गांधी ने कहा, सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन यह क्यों हुआ? सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा है, जिसे लेकर पूरे देश में उबाल है। संसद की सुरक्षा में सेंध के मसले पर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर है। शुक्रवार को ही संसद की कार्यवाही पूरे दिन नहीं चल सकी। विपक्ष का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह सदन में जवाब दें। वहीं सरकार का कहना है कि जांच के आदेश दिए गए हैं, ऐसे में इस मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि 13 दिसंबर को दो युवक लोकसभा में घुस आए और दर्शक दीर्घा से कूदकर पीले धुएं वाली गैस का छिड़काव कर दिया। अब तक दिल्ली पुलिस ने मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

लोकसभा में कूदने वाले दोनों लोगों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई है। दो लोग जो सदन के बाहर थे, उनकी पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है। इसके अलावा इन सब के पीछे मास्टरमाइंड माने जा रहे ललित झा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी पांच आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles