कोर्ट के आदेश की अनदेखी करने की ग़लती न करें महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर: सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट के आदेश की अनदेखी करने की ग़लती न करें महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की याचिका पर सुनवाई करते हुए एक बार फिर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है। दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) की ओर से दायर याचिका में मांग की गई है कि महाराष्ट्र के स्पीकर को कुछ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही पर तत्काल निर्णय जारी करने का निर्देश दिया जाए।

उद्धव ग्रुप के नेता सुनील प्रभु की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को बताएं कि वह कोर्ट के आदेश की अनदेखी न करें। इस प्रकार वे न्यायिक निर्देश को ख़ारिज या अनदेखा नहीं कर सकते।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि स्पीकर 17 अक्टूबर को बताएं कि इस सुनवाई का शेड्यूल क्या होगा। चीफ जस्टिस के मुताबिक, पिछली बार हमने सोचा था कि बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा और सुनवाई व्यवस्थित तरीके से की जाएगी, लेकिन यहां एक शेड्यूल जारी कर सुनवाई को अनिश्चित काल तक लंबित रखने की व्यवस्था की गयी है, जो पूरी तरह से असहनीय है।

गौरतलब है कि उद्धव ग्रुप की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए। दोनों ने दलील दी कि स्पीकर राहुल नार्वेकर ने जो तारीख तय की है, उसके कारण मामला काफी लंबा हो जाएगा, जिसे हमारे मुताबिक हफ्ते में 2 बार आसानी से सुना जा सकता है। इस दलील पर मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की पीठ ने कड़े शब्दों में कहा कि स्पीकर राहुल नार्वेकर को यह अहसास कराया जाना चाहिए कि उन्हें मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और एक निश्चित अवधि के भीतर फैसला करना चाहिए।

कोर्ट ने इस बात का भी संज्ञान लिया कि जून के बाद से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इसलिए जरूरी है कि शेड्यूल जारी हो या न हो, कोई बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए बल्कि सुनवाई होनी चाहिए और फैसला लेना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर याचिकाकर्ताओं को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा पर्याप्त समय नहीं दिया गया या वे फिर से देरी करते हैं, तो अदालत द्वारा अवधि तय करने का एक अनिवार्य आदेश जारी किया जाएगा। कोर्ट ने यह भी संकेत दिया कि विधानसभा सदस्यों की अयोग्यता पर स्पीकर को कम से कम 2 महीने में फैसला लेना चाहिए।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *