ईवीएम, फर्जी वोट, चुनावी प्रकिया पर चुनाव आयुक्त का जवाब

ईवीएम, फर्जी वोट, चुनावी प्रकिया पर चुनाव आयुक्त का जवाब

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं। किसी भी राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को संभवत: उन्होंने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 2024 में 8 राज्यों के अलावा, लोकसभा चुनाव हुए। पूरी दुनिया में अधिकतम मतदान, हिंसा मुक्त चुनाव और चुनाव में महिलाओं की भागीदारी का रिकॉर्ड हमने बनाया। अब एक और मुकाम हम हासिल करने वाले हैं।

दिल्ली में चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले विभिन्न सियासी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों का मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की तरफ से जवाब भी दिया गया। इस दौरान राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी देखने को मिला। उन्होंने उठ रहे सवालों पर शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि…
“सबके सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है
आदतन कलम बंद जवाब देते रहे, आज रूबरू भी बनता है
क्या पता कल हम हों न हों, आज जवाब तो बनता है”

राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की बात में दम नहीं है। कोर्ट ने माना है कि ईवीएम हैक नहीं हो सकती, लेकिन ईवीएम पर शक जताने की कोशिश की गई। चुनाव से सात-आठ दिन पहले ईवीएम तैयार हो जाती है। एजेंट के सामने ईवीएम सील होती है। मतदान के बाद ईवीएम सील की जाती है। ईवीएम में अवैध वोट की संभावना नहीं है। प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर विभिन्न राज्यों के चुनाव परिणाम से जुड़ा डेटा दिखाते हुए उन्होंने कहा-
“कर ना सके इकरार तो कोई बात नहीं,
मेरी वफा का उनको एतबार तो है,
शिकायत भले ही उनकी मजबूरी हो
मगर सुनना–सहना–सुलझाना हमारी आदत तो है”

विपक्ष द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेरफेर करने का आरोप लगा रहा है। ऐसे में वोटर लिस्ट और ईवीएम पर उठाए गए सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ये सारे आरोप निराधार हैं। हमेशा सूची में कुछ नामों को जोड़ा जाता है और कुछ को हटाया जाता है। वोटर हटाने पर पूरी प्रक्रिया का पालन होता है।
“आरोपों और इल्जामों का दौर चले कोई गिला नहीं,
झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिले कोई शिकवा नहीं,
हर परिणाम में प्रमाण देते हैं,
पर वो बिना सबूत शक की नई दुनिया रौनक करते हैं
शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles