केजरीवाल के विरुद्ध कोर्ट में ईडी की शिकायत, आज शाम 4 बजे आएगा फैसला

केजरीवाल के विरुद्ध कोर्ट में ईडी की शिकायत, आज शाम 4 बजे आएगा फैसला

शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED) ने कई बार समन भेजा मगर केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं गए। ईडी ने अदालत में इसके खिलाफ अर्जी लगाई थी। इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट में सुनवाई है और अब मामले में फैसला 4 बजे आएगा।

कोर्ट ने बुधवार शाम 4 बजे तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अगर कोर्ट ने केजरीवाल को पेश होने का निर्देश दिया तो आम आदमी पार्टी के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। क्योंकि वो आरोप लगा रही है कि सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है।

ईडी लगातार देश के कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। आज भी ईडी की टीम उत्तराखंड के दिग्गज कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत के घर पर छापेमारी करने पहुंची। विपक्ष का आरोप है कि ईडी भारतीय जनता पार्टी के एक संगठन के तौर पर काम कर रही है और इसके जरिये विपक्ष को डराया जा रहा है।

अभी इसी महीने झारखंड के मुख्यमंत्री को ईडी की जांच और गिरफ्तारी की वजह से इस्तीफा देना पड़ा। उसके बाद केजरीवाल की भी गिरफ्तारी की आशंकाएं उनकी पार्टी के नेता लगा चुके हैं।

केजरीवाल पिछले चार महीनों में पांच समनों के बावजूद केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने ईडी के समनों को अवैध बताया है। केजरीवाल ने पहले भी ईडी को एक पत्र लिखकर समन को “अवैध और राजनीति से प्रेरित” बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना था।

इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- “ईडी ने कल (मंगलवार) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार और आप सांसद एनडी गुप्ता के आवासों पर क्रमशः 16 घंटे और 18 घंटे तक छापेमारी की।

यह कोई छापेमारी नहीं बल्कि ‘नौटंकी’ थी। छापेमारी क्यों की गई, इसकी कोई जानकारी नहीं है। अधिकारियों ने इन दोनों के घरों से कुछ भी जब्त नहीं किया।” आम आदमी पार्टी की ओर से आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- ED जैसी बड़ी एजेंसी, जनता का इतना पैसा जाता है, और खबरें प्लांट करवाने के लिए सूत्रों का इस्तेमाल?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles