दिल्ली शराब घोटाला केस केवल विपक्षी दलों को टारगेट करने के लिए है: के. कविता

दिल्ली शराब घोटाला केस केवल विपक्षी दलों को टारगेट करने के लिए है: के. कविता

दिल्ली शराब घोटाले में बीआरएस नेता के। कविता को कोर्ट से फिर झटका लगा है। के. कविता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.हिरासत अवधि बढ़ाए जाने पर के. कविता ने पूरे मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया है। के. कविता ने कहा कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप सिर्फ और सिर्फ बयान के आधार पर है। यह एक राजनीतिक केस है। यह केस केवल विपक्षी दलों को टारगेट करने के लिए है। के. कविता ने ये भी कहा कि सीबीआई पहले ही जेल में उनके बयान ले चुकी है।

जांच एजेंसी ने मंगलवार को आवेदन दायर कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश देने की मांग की, यह कहते हुए कि आगे हिरासत में पूछताछ की जरूरत नहीं है। दूसरी ओर, कविता के वकील नितेश राणा ने उनके बेटे की परीक्षा के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की।

इससे पहले कविता को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने कोर्ट से BRS नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाने की मांग की थी। ईडी ने कहा था कि के. कविता ने सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की है। वहीं कोर्ट में के कविता ने जज से बात कर अपनी बात रखने की मांग की,लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी। ईडी ने भी के. कविता की इस दलील का विरोध किया।

ईडी ने बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में उनके आवास पर तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने पिछली बार दलील दी थी कि कविता ने अन्य लोगों के साथ साजिश रची और 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में सक्रिय रूप से शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles