ISCPress

देश के नागरिक महंगाई से लड़ रहे और पीएम विदेश घूम रहे: राउत

देश के नागरिक महंगाई से लड़ रहे और पीएम विदेश घूम रहे हैं: राउत

शिवसेना नेता संजय रावत ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि महंगाई देश में सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन न तो प्रधानमंत्री और न ही वित्त मंत्री इस बारे में बात कर रहे हैं। महंगाई के मुद्दे पर देश और महाराष्ट्र के भाजपा नेता भी खामोश हैं. उन्हें सिर्फ इस बात की परवाह है कि महाराष्ट्र और पंजाब की पुलिस क्या कर रही है।

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भाजपा के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शांति है, लेकिन कुछ नेता देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं,

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर का मुद्दा अब खत्म हो गया है. नियमानुसार काम किया जा रहा है। लाउडस्पीकर को लेकर पूरे देश में एकीकृत रणनीति बनाई जाए। उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि लाउडस्पीकर के मुद्दे ने हिंदू समुदाय को सबसे ज्यादा नाराज किया है। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है।

संजय रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई बढ़ रही है. डीजल, पेट्रोल और एलपीजी सिलिंडर समेत सभी जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके बावजूद भाजपा का एक भी नेता महंगाई जैसे अहम और सार्वजनिक मुद्दों पर बात नहीं करता.

शिवसेना सांसद ने कहा: कि जिस तरह से भाजपा नेता लाउडस्पीकर के विषय पर जोर-जोर से बात करते हैं. उन्हें महंगाई के मुद्दे पर भी लोगों से बात करनी चाहिए। प्रधानमंत्री की दिलचस्पी दूसरे देशों के बीच चल रहे युद्ध में ज्यादा है। इसके लिए भक्त उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। हालांकि देश के नागरिक महंगाई से लड़ रहे हैं।

Exit mobile version