यमन युद्ध: यमनी सेना ने एक और सऊदी ड्रोन मार गिराया

यमन युद्ध: यमनी सेना ने एक और सऊदी ड्रोन मार गिराया

यमनी सेना ने एक बार फिर यमन के हज्जा प्रांत में एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान सऊदी अरब गठबंधन के लड़ाकू ड्रोन को मार गिराने में सफ़लता हासिल की है।

अल-मसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल यहया सरी ने अपने एक ट्वीट के ज़रिए बताया कि यमनी सेना ने हज्जा प्रांत के सऊदी ड्रोन विमान को मार गिराया है।

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ सऊदी ड्रोन विमान सीएच-4 बुधवार को यमन के हज्जा प्रांत के हरज़ इलाक़े में उड़ान भर रहा था तभी यमनी सेना की रडार में सऊदी गठबंधन का एक लड़ाकू ड्रोन आने पर यमनी वायु बल ने उसे मार गिराने में सफलता हासिल की।

आपको बता दें कि हज्जा प्रांत के आसमान में उक्त ड्रोन द्वारा शत्रुतापूर्ण कार्यवाही किए जाने के बाद यमनी सेना की ओर से यह कार्यवाही की गई। यमनी वायु सेना ने सतह से हवा में मार करने वाले एक मिसाइल से इस ड्रोन विमान को शिकार किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑप्रेशन से पहले भी यमनी सेना ने फ़रवरी महीने में एक सऊदी ड्रोन विमान को मार गिराया था।

बता दें कि सऊदी अरब, यूएई जैसे अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर मार्च 2015 से यमन पर हवाई हमले कर रहा है। इसी तरह हमलावर देशों ने यमन की पूर्ण रूप से घेराबंदी कर रखी है, जिससे इस देश में अब तक का सबसे भंयकर मानव संकट उत्पन्न हो गया है और लाखों लोग मार जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles