सऊदी अरब, हज सुरक्षा कमांडरों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबान बनी महिला सऊदी अरब में हज सीजन की शुरुआत से पहले सऊदी अरब की महिला सैनिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की।
सऊदी अरब में यह पहला अवसर है जब हज सुरक्षा कमांडरों के लिए आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी किसी महिला को सौंपी गई हो।
सऊदी अरब की महिला सैनिक अबीर अल राशिद को मंगलवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी सौंपी गई। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सुरक्षा कमांडरों के लिए आयोजित की गई थी। इससे पहले यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हमेशा पुरुष सैनिकों की मेजबानी में आयोजित की जाती थी।
यह पहला अवसर है जब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी एक महिला सैनिक ने की है और यह अपने आप में अभूतपूर्व है। सऊदी मीडिया ने खबर देते हुए कहा है कि सऊदी महिला सैनिक ने हज सुरक्षाबलों के वार्षिक सम्मेलन का कुशलता से संचालन करते हुए दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस महिला सैनिक ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन आत्मविश्वास और बुलंद आवाज के साथ किया।
आर टी अरेबिक की रिपोर्ट के अनुसार सुश्री अबीर राशिद सैन्य वर्दी पहने हुए हिजाब के ऊपर काली टोपी लगाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित हुई। उन्होंने आरंभ में सैल्यूट एवं मेहमानों के स्वागत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गतिविधि शुरू की जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों ने हज की सुरक्षा और सुरक्षा कार्यक्रम यातायात परिवहन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की।
सोशल मीडिया पर जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो क्लिप का सोशल यूजर्स ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।

