ISCPress

नेतन्याहू की विदाई के साथ क्या गले मिलेंगे तुर्की और इस्राईल?

नेतन्याहू की विदाई के साथ क्या गले मिलेंगे तुर्की और इस्राईल?  नेतन्याहू की इस्राईल की सत्ता से विदाई के साथ ही तुर्की और इस्राईल फिर से गले मिल सकते हैं।

रशिया टुडे के हवाले से खबर देते हुए इस्राईल के प्रख्यात समाचार पत्र इस्राईल ह्यूम ने दावा किया है कि तुर्की के राष्ट्रपति इस्राईल में नई सरकार के गठन का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल ह्यूम ने एक तुर्क अधिकारी के हवाले से कहा है कि कि तुर्की और इस्राईल के संबंधों में पाई जाने वाली कड़वाहट का कारण इस्राईल की वर्तमान सरकार का नेतृत्व अर्थात नेतन्याहू है।

इस तुर्क अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि अर्दोगान इससे पहले भी बार-बार संकेत दे चुके हैं कि वह इस्राईल के साथ अच्छे संबंधों के इच्छुक हैं लेकिन नेतन्याहू के साथ सहज नहीं हैं।

इससे पहले गत शुक्रवार को ही तुर्की के समाचार पत्र हुर्रियत ने भी कहा था कि आंकारा कुछ शर्तों के साथ तल अवीव के साथ संबंधों को बहाल करने के लिए तैयार है।

इस्राईल ह्यूम ने तुर्की के विदेश मंत्री द्वारा इस्राईल में सरकार गठन के लिए प्रयासरत नफताली बेनेट और लैपिड को लिखे गए पत्र का उल्लेख करते हुए कहा है कि विदेश मंत्री का कहना है कि तुर्की इस्राईल के साथ अपने रिश्ते को बहाल करना चाहता है लेकिन उससे पहले इस्राईल को अपनी नीतियों में बदलाव लाना होगा।

Exit mobile version