यमन, मस्जिद पर सऊदी अरब की बमबारी में 3 नमाज़ियों की मौत

यमन, मस्जिद पर सऊदी अरब की बमबारी में 3 नमाज़ियों की मौत सउदी सेना के लड़ाकू विमानों ने आज सुबह की नमाज़ के समय यमन की राजधानी सनआ  पर बमबारी की।

यमन के अल-मायादीन नेटवर्क के अनुसार हमले में एक मस्जिद को निशाना बनाया गया जिसके परिणामस्वरूप तीन नमाज़ी शहीद हो गए। यह हमला तब हुआ जब सऊदी गठबंधन ने बार-बार केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है। सबंत न्यूज एजेंसी ने आज यह भी बताया कि सऊदी सेना के लड़ाकों ने यमन की राजधानी सनआ  पर दो बार बमबारी की। इन दोनों हमलों में मोइन इलाके के असर रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया था।

सऊदी सीमा के पास सादा प्रांत के अल-राको क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में सऊदी तोपखाने की गोलाबारी में पांच लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। पिछले 24 घंटों में सऊदी फाइटर जेट्स ने यमन के तीन प्रांतों पर 39 बार बमबारी की है। शबवा प्रांत के असिलन शहर पर 19 बार, मार्ब प्रांत के अल-वादी शहर पर छह बार, सरवाह और अल-जुबाह के शहरों में तीन-तीन बार, सादा प्रांत में कटफ शहर पर सात बार बमबारी की गई है।

ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब यमन पर 26 मार्च 2015 से हमला कर रहा है। इस दौरान सऊदी युद्धक विमानों ने यमन में दसियों ऐतिहासिक अवशेषों व शहरों को तबाह कर दिया है। सऊदी अरब की बमबारी में सबसे ज़्यादा तबाही सनआ शहर में हुयी है। यह शहर दुनिया के सबसे पुराने शहरों में गिना जाता है।

संयुक्त राष्ट्र बार बार यमन युद्ध को बंद करने का आह्वान कर चुका है। यमन सरकार 2016 के बाद से ही बंद कर दिए गए सनआ एयरपोर्ट को खोले जाने एवं युद्धविराम से पहले इस देश की नाकाबंदी को खत्म करने की मांग करती रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles