ISCPress

नफ्ताली बैनेट का स्वागत कर यूएई ने फिलिस्तीन के साथ किया विश्वासघात

नफ्ताली बैनेट का स्वागत कर यूएई ने फिलिस्तीन के साथ किया विश्वासघात इस्राईल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा पर फिलिस्तीन की इस्लामिक जिहाद मूवमेंट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

नफ्ताली बैनेट की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा और इस देश के शासकों की ओर से उनके स्वागत को इस्लामिक जिहाद मूवमेंट ने फिलिस्तीन के साथ विश्वासघात बताया है । जिहादे इस्लामी फिलिस्तीन ने इस्राईल के साथ संबंधों के सामान्य करण और उसके साथ किसी भी समझौते को फिलिस्तीन के साथ विश्वासघात के समान बताया है।

फ़ार्स न्यूज़ कि रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक मूवमेंट ने अपने बयान में कहा कि बैनेट का स्वागत करना इस अपराधी राष्ट्र की सुरक्षा और सुदृढ़ता, उसे मान्यता देने के प्रयास और बेगुनाह फिलिस्तीनी लोगों और बच्चों के खून में रंगे हाथों को साफ करने और अपराधियों को क्लीन चिट देने की कोशिश इस्लामी उम्मत के खिलाफ एक गंभीर अपराध है।

याद रहे कि संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर पहुंचे इस्राईल के प्रधानमंत्री आज यूएई के क्राउन प्रिंस के साथ मुलाकात करेंगे। कल रात अबू धाबी एयरपोर्ट पहुंचे नफताली बैनेट का स्वागत विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायेद ने किया था।

नफताली बैनेट इस्राईल के पहले प्रधानमंत्री हैं जो संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर पहुंचे हैं। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में इस्राईल के दूतावास के आरंभ के अवसर पर विदेश मंत्री लैपिड ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की थी।

Exit mobile version