ईरान के दो युद्ध पोतों पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं अमेरिका

पूर्वी अफ्रीका के समुद्र में मौजूद ईरान के दो युद्धपोतों पर अमेरिका कड़ी निगाह रखे हुए हैं। पॉलीटिको की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी अफ्रीका के समुद्र से दक्षिण की ओर बढ़ रहे इन युद्ध पोतों पर अमेरिका की गहरी नजर है।

कुछ जानकार सूत्रों के अनुसार अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि ईरान इन दोनों युद्ध पोतों का मकसद वेनेजोएला है।

नाम गुप्त रखने की शर्त पर सूत्रों ने पॉलीटिको को बताया कि ईरान का बंदरे मकरान एक अन्य युद्धपोत के साथ उत्तरी अफ्रीका से दक्षिण की ओर बढ़ रहा है जिसका संभावित लक्ष्य वेनेजोएला है।

जिस समय ईरान और अमेरिका के बीच तनाव गहराया हुआ है ईरान का यह कदम उकसावे वाला है।

याद रहे कि ईरान का बंदरे मकरान युद्धपोत एक ऑयल टैंकर था जिसे युद्धपोत में बदला गया है। इसे ईरान के सबसे बड़े युद्धपोतों में गिना जाता है जिसकी लंबाई 228 मीटर और चौड़ाई 42 मीटर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles