सीरिया पर इस्राइली हमले में दो नागरिक घायल

सीरिया पर इस्राइली हमले में दो नागरिक घायल

अतिग्रहित गोलान में स्थित इस्राइली टैंक ने सीरिया में स्तिथ कुनीत्रा के बाहरी इलाके में अल हमीदियाह गांव में गोलीबारी की।

अल-मायादीन नेटवर्क ने बताया कि टैंक की गोलीबारी के परिणामस्वरूप दो नागरिक घायल हो गए। स्पुतनिक समाचार एजेंसी ने यह भी बताया कि सीरियाई बफर जोन के आसपास के क्षेत्र में कुनीत्रा में स्थित हमीदियाह गांव में इस्राइली टैंक से दो किसानों को गोली मारी गई है। हमीदियाह गाँव कुनीत्रा से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ इसके अधिकांश निवासी कृषि और पशुपालन का काम करते हैं।

दूसरी ओर इस्राइली सेना ने दावा किया है कि उसने सीरिया के कुनीत्रा में एक ठिकाने को निशाना बनाया है जिसका इस्तेमाल हिजबुल्लाह आंदोलन ने निगरानी के लिए किया जाता है। इस्राइल ने 1981 में गोलान हाइट्स को अपने क्षेत्र के तौर पर घोषणा की थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे कभी मान्यता नहीं मिली है।

गोलान हाइट्स दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया में स्थित एक पहाड़ी इलाका है। यह क्षेत्र इस्राइल, लेबनान और जॉर्डन देशों के सीमा पर स्थित है। यह इलाका राजनीतिक और रणनीतिक रूप से खासा अहम है। सीरियाई और इस्राइल दोनों देशों पर विस्तृत दृश्य प्रदान करता है जिससे इस इलाके का सामरिक सैन्य महत्व बहुत बढ़ जाता है। इस्राइल ने 1967 में सीरिया के साथ छह दिन के युद्ध के बाद गोलान हाइट्स पर कब्ज़ा कर लिया था। उस वक्त इलाके में रहने वाले ज्यादातर सीरियाई अरब लोग अपना-अपना घर छोड़कर चले गए हैं।

सीरिया ने 1973 में हुए मध्य पूर्व युद्ध के दौरान गोलान हाइट्स को दोबारा हासिल करने की कोशिश की लेकिन युद्ध में इस्राइल को भारी नुकसान पहुंचाने के बावजूद सीरिया ऐसा करने में नाकाम रहा। 1974 में दोनों देशों ने इलाके में युद्ध विराम लागू कर दिया। गोलन हाइट असैन्य क्षेत्र है जिसकी मॉनिटरिंग यूएनडीओएफ (संयुक्त राष्ट्र की संस्था) के द्वारा की जाती है।

वर्ष 1974 में इस्राइल और सीरिया के बीच हुए युद्धविराम समझौते के तहत इस क्षेत्र की निगरानी की जाती है।
इस युद्धविराम समझौते के बावजूद इस्राइल अपनी बर्बरता का सबूत देते रहता है और सीरियाई लोगों को अपना निशाना बनता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles