कश्मीर पर तुर्की के सुर बदले , अर्दोग़ान ने फिर पलटी मारी कश्मीर को लेकर भारत को समय-समय पर आंखें दिखाने वाले अर्दोग़ान ने एक बार फिर पलटी मार ली है।
कश्मीर पर अब तक पाकिस्तान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत विरोधी रुख अपनाने वाले तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने कश्मीर पर अपना रवैया बदल दिया है। पाकिस्तान के साथ मित्रता निभाने की कोशिशों के बावजूद भी तुर्की के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। तुर्की ने अब कश्मीर पर नरम रुख अपनाया है।
इटली की प्रख्यात वेबसाइट इनसाइडओवर के राजनीतिक सलाहकार सर्गियो रेस्टेली का मानना है कि कश्मीर पर तुर्की के रुख और अरुचि को लेकर पाकिस्तान के सत्ता गलियारों में निराशा का माहौल है। तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान द्वारा कश्मीर मुद्दे पर असहजता दिखाने एवं पाकिस्तान का स्पष्ट रूप से पक्ष ना लेने के कारण इस्लामाबाद में निराशा दिखाई दे रही है।
तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने इस से पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा की लगातार तीन बैठक में कश्मीर मुद्दा उठाते हुए विश्व समुदाय को इस ओर ध्यान देने की अपील करते हुए कश्मीर मुद्दे को महत्व दिया था तथा पाकिस्तान का खुल कर साथ दिया था। अर्दोग़ान ने हमेशा यह जताने की कोशिश की थी कि कश्मीर का मुद्दा तुर्की के लिए बेहद अहम है।
रेस्टेली के अनुसार इस्लामिक दुनिया में रोहिंग्या मुसलमानों एवं उइगर समुदाय की चिंताओं को देखते हुए अर्दोग़ान के लिए इस समय कश्मीर कोई अहम् मुद्दा नहीं है। वह कश्मीर को लेकर नरम रवैया अपना रहे हैं। जबकि पाकिस्तान के लिए कश्मीर अब भी सबसे अहम मुद्दा है। वह लगातार प्रयास कर रहा है कि तुर्की उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कश्मीर मुद्दे पर आवाज उठाए।
पाकिस्तान कश्मीर पर तुर्की के बदलते रुख को अच्छी तरह भांप गया है। तुर्की ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति की मेजबानी करते हुए भी ना तो कश्मीर का कोई उल्लेख किया, ना ही कश्मीर के कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत पर कोई शोक संदेश भेजा।
वहीँ दूसरी ओर तुर्की भारत के साथ मधुर संबंध रखने वाले इस्लामी देशों के साथ अपने संबंधों को सुधारने में रुचि ले रहा है। हाल ही के दिनों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात एवं मिस्र के साथ तुर्की ने अपने रिश्तो को बेहतर करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
इनसाइडओवर की रिपोर्ट के अनुसार अर्दोग़ान यह बात अच्छी तरह से समझ गए हैं कि अगर उन्हें तुर्की की आर्थिक स्थिति को सुधारते हुए अपने लिए राजनीतिक समर्थन जुटाना है तो अंतरराष्ट्रीय मदद के साथ-साथ तुर्की में भरपूर निवेश भी चाहिए होगा। ऐसे में तुर्की के लिए भारत बेहतरीन आर्थिक सहयोगी साबित हो सकता है फिर चाहे पाकिस्तान का रवैया जो भी हो।
तुर्की को हाल ही में उसकी गतिविधियों एवं पाकिस्तान के भरपूर समर्थन के कारण है एफएटीएफ ने आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोप लगाते हुए ग्रे लिस्ट में डाल दिया है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा