दमिश्क़ के आपत्ति के बावजूद सीरिया में बाक़ी रहेगी अमेरिका की सेना

दमिश्क़ बार बार अमेरिका पर आतंकवाद के समर्थन और आईएसआईएस तथा अन्य आतंकी संगठनों को सहयता पहुँचाने के आरोप लगाता रहा है तथा इस बात के साक्ष्य भी देता रहा है। हाल ही में दमिश्क़ ने साफ़ किया था कि अमेरिका यही नहीं कि इस देश में अराजकता को बढ़ावा दे रहा है बल्कि देश के 90% तेल को भी चुरा रहा है।

दमिश्क़ के सब दावों के विपरित अमेरिका ने इस देश से अपनी अतिक्रमणकारी सेना को वापस बुलाने से साफ़ मना कर दिया है। अमेरिका के कई अधिकारीयों ने साफ़ कहा है कि अमेरिका का सीरिया से अपनी सेना को हटाने का कोई इरादा नहीं है।

सीरिया के अधिकांश तेल मैदानों पर अमेरिका अपने क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ क़ाबिज़ है और वह यहाँ आईएसआईएस की तथाकथित वापसी को रोकने के लिए मौजूद रहेगा।

सीरिया और इराक में अमेरिका के सैन्य कमांडर ने साफ़ कहा है कि निकट भविष्य में इस क्षेत्र से पलटने की हमारी कोई योजना नहीं है। दाइश के विरुद्ध तथाकथित अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के कमांडर कोबसि ने कहा कि इस क्षेत्र में हमारी मौजूदगी का एक लक्ष्यय SDF का समर्थन करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 + sixteen =

Hot Topics

Related Articles