इस्लाम और अफ़ग़ानिस्तान पर पुतिन के बयान का तालिबान ने किया स्वागत रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन द्वारा इस्लाम और अफगानिस्तान को लेकर दिए गए बयान का तालिबान ने स्वागत किया है।
इस्लाम को लेकर पुतिन के बयान कि दुनियाभर में चर्चा हो रही है। अफ़ग़ानिस्तान की धन संपदा को रिलीज करने में सहायता देने एवं मुसलमानों को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हालिया बयान का स्वागत करते हुए तालिबान सरकार के कार्यकारी विदेश मंत्री अब्दुल क़हहार बल्खी ने उनका आभार जताया है।
याद रहे कि व्लादिमीर पुतिन ने अपनी हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब के अपमान एवं मुसलमानों की आस्था को ठेस पहुंचाने की निंदा करते हुए कहा था कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और ना ही फ्रीडम ऑफ स्पीच, बल्कि यह अधार्मिक कृत्य है और धार्मिक आजादी के विरुद्ध है।
फ़ार्स न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के मुद्दे पर बात करते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूस तालिबान को मान्यता देने के संबंध में विचार विमर्श कर रहा है। पुतिन ने अमेरिका में सीज की गयी अफगानिस्तान की धन संपदा के बारे में बात करते हुए अमेरिका से मांग की है कि वह अफगानिस्तान की धन संपदा पर लगी रोक को हटा ले और इस देश को उसकी धनसंपदा वापस करें।
याद रहे कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर इससे पहले भी पुतिन ने अमेरिका को घेरते हुए कहा था कि जिन्होंने 20 वर्षों तक इस देश के साथ को बर्बाद किया है उन्हें इस देश की जनता की मदद के लिए आगे आना चाहिए।