Site icon ISCPress

सीरिया, अमेरिकी सेना ने तीन नागरिकों की हत्या की

सीरिया, अमेरिकी सेना ने तीन नागरिकों की हत्या की सीरिया में अमेरिकी सेना ने 3 आम नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी है।

सीरिया में अमेरिकी सेना की गैर कानूनी उपस्थिति के खिलाफ बार-बार आवाज बुलंद करने वाले दमिश्क के अधिकरिक मीडिया ने खबर देते हुए कहा है कि उत्तरी सीरिया के दैरुज़्ज़ोर में अमेरिका की अतिक्रमणकारी सेना ने एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी है।

कल ही सीरिया की अधिकारिक न्यूज़ एजेंसी साना ने खबर देते हुए कहा था कि अतिक्रमणकारी अमेरिकी सेना ने के दैरुज़्ज़ोर में कई आम नागरिकों का अपहरण कर लिया है। साना ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि दैरुज़्ज़ोर के पूर्वी शहर अल बुसैरा में अमेरिकी सेना ने हैलीबर्न अभियान चलाते हुए कई आम नागरिकों का अपहरण कर लिया है।

अमेरिकी सेना ने विद्रोही सीरियन डेमोक्रेटिक फ्रंट के लड़ाकों की मदद से कई नागरिकों का अपहरण करते हुए उन्हें अज्ञात स्थान पर पहुंचा दिया है। अब खबर आ रही है कि अमेरिकी सेना ने कुर्द विद्रोही बल के साथ मिलकर अल बुसैरा शहर में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी है।

अमेरिकी बलों ने सीरियन डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ मिलकर दैरुज़्ज़ोर और आसपास के क्षेत्रों में घर-घर में तलाशी लेते हुए कई लोगों का अपहरण कर लिया है। कहा जा रहा है कि 7 दिसंबर को भी अमेरिकी सेना ने अल बुसैरा शहर और आसपास के शहरों में इसी तरह का सर्च अभियान चलाया था।

अमेरिकी सेना ने एसडीएफ के सहयोग से कई लोगों का अपहरण करते हुए उनके घरों को नष्ट कर दिया है। याद रहे कि सीरिया में आतंकवाद के विरुद्ध निर्वाचित सरकार के संघर्ष के समय से ही अमेरिका सीरिया में डेरा जमाए हुए है। जिसका सीरिया की निर्वाचित सरकार ने कई बार विरोध करते हुए विदेशी सेनाओं के देश से निकल जाने की मांग की है।

दमिश्क सुरक्षा परिषद में भी अमेरिका की अतिक्रमणकारी सेना को देश से निकाले जाने की मांग कर चुका है। उत्तरी सीरिया के कई क्षेत्रों में लगातार अमेरिकी सेना को जनाक्रोश का सामना भी करना पड़ रहा है और आये दिन अमेरिका के सैन्य क़ाफ़िलों को जन विरोध का सामना करना पड़ता है।

Exit mobile version