सीरिया, तुर्की ने एक बार फिर लाखों लोगों को पानी से महरूम किया

सीरिया, तुर्की ने एक बार फिर लाखों लोगों को पानी से महरूम किया

तुर्की के इराक, सीरिया और ईरान जैसे पडोसी देशों के साथ हाल ही के दिनों में पानी को लेकर रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं. दजला और फुरात जैसी नदियों और अन्य जल संसाधनों पर तुर्की की हठधर्मिता के कारण इस क्षेत्र में समय समय पर जल संकट खड़ा होता रहा है.

अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार दजला और फुरत से हटकर सीरिया में तुर्की की नीतियों और भी बुरी रही हैं आतंकी गुटों को खुला कर समर्थन करने वाला तुर्की सीरिया के हस्का प्रान्त में समय समय पर दमिश्क़ के लिए जल संकट का कारण बनता रहा है. तुर्की ने के बार फिर अपने सहयोगी आतंकी गुटों के साथ मिलकर हस्का वाटर प्लांट का पानी बंद कर दिया और हस्का समेत आस पास के शहरों में लाखों लोगों को पीने के पानी से महरूम कर दिया.

कहा जा रहा है कि लगातार 21 दिन हो गए तुर्की और उसके सहयोगी आतंकी दलों हस्का के अलूक वाटर स्टेशन से सप्लाई बंद कर दी है और आलूक समेत तल समर और आस पास के 10 लाख से अधिक लोगों को पीने के पानी से महरूम कर दिया.

बता दें कि अलूक वाटर स्टेशन हस्का समेत तल समर और आसपास के शहरों को पानी सप्लाई करने का एकमात्र स्टेशन है और 2019 से इस स्टेशन पर तुर्की और उसके सहयोगी आतंकी संगठनों का क़ब्ज़ा है. तुर्की इस स्टेशन पर क़ब्ज़े के बाद से ही पानी को हथियार के रूप में इस्तेमाल करता रहा है. अक्टूबर 2019 के बाद से अब तक 27 बार तुर्की सीरिया के लोगों पर पानी बंद कर चुका है.

सीरिया सरकार पिछले काफी समय से जल संकट से निपटने के लिए काम गहराई के कुंए, बड़े बड़े तालाब, फ़िल्टर स्टेशन समेत अन्य सभी उपाय कर रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles