स्वरा भास्कर ने ग़ज़्ज़ा के बच्चों के प्रति एकजुटता व्यक्त की

स्वरा भास्कर ने ग़ज़्ज़ा के बच्चों के प्रति एकजुटता व्यक्त की

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा है कि अगर उनका बच्चा ग़ज़्ज़ा में पैदा होता तो वह उसे कैसे सुरक्षित रखतीं। इस बात को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शेयर किया है। 35 साल की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसी साल फरवरी में एक्टिविस्ट फहद खान से शादी की और पिछले महीने बेटी राबिया को जन्म दिया। शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने लंबे नोट में, स्वरा भास्कर ने ग़ज़्ज़ा के बच्चों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की, जो खुलेआसमान के नीचे क़ैद हैं और हर रोज़ मौत उनका शिकार कर रही है।

उन्होंने आगे लिखा कि अगर मैं ग़ज़्ज़ा में पैदा हुई होती तो अपनी बेटी राबिया की सुरक्षा कैसे करती, मैं प्रार्थना करती हूं कि मुझे कभी उस स्थिति का सामना न करना पड़े जिसका सामना ग़ज़्ज़ा के बच्चे कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी और राबिया की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह राबिया को गोद में लिए हुए एक कुर्सी पर बैठी है।

उन्होंने अपने नोट में लिखा कि प्रमुख शक्तियों की अनुमति से अस्पतालों, राहत आश्रयों और पूजा स्थलों में बच्चों पर बमबारी इस बात का संकेत है कि हम किस अंधेरे और बुरे समय में रह रहे हैं। उन्होंने ग़ज़्ज़ा के बच्चों को आगे की पीड़ा और मृत्यु से बचाने के लिए प्रार्थना की, क्योंकि दुनिया उन्हें नहीं बचाएगी।

बता दें कि हमास पर हमले के बहाने इज़रायल लगातार ग़ज़्ज़ा पर बमबारी कर रहा है। उसने ग़ज़्ज़ा के घरों को तबाह कर बच्चे, बूढ़े, जवान, औरतें, मर्द को मौत के घाट उतारकर पूरे ग़ज़्ज़ा को शमशान घाट बना दिया है। इज़रायल के इस  अत्याचार पर पूरी दुनिया में इज़रायल और नेतन्याहू के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन हो रहा है जबकि कुछ लोग जिनका मानवता से कुछ लेना देना नहीं, वह इज़रायल का समर्थन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles