ISCPress

इस्राईली सेना की अजीब दरिंदगी , सैन्याभ्यास में फिलिस्तीनियों को बना रहे हैं निशाना

आज सुबह इस्राईली सेना ने ग़ज़्ज़ा बॉर्डर पर सैन्य अभ्यास किया जिसमें क्षेत्र में मौजूद फिलिस्तीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया। शहाब न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली सेना ने आज ग़ज़्ज़ा बॉर्डर पर सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है जो कल तक जारी रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली सेना ने ग़ज़्ज़ा की सरहद पर लगाई गई बाढ़ के पास से दूसरी ओर खेतों में काम कर रहे फिलिस्तीनी किसानों और चरवाहों पर फायरिंग की।

याद रहे कि इससे पहले इस्राईली सेना के प्रवक्ता ने कहा था कि इस अभ्यास में सेना की गाड़ियां और एयरफोर्स भी भाग लेगी। इस्राईल ने नवंबर में ग़ज़्ज़ा बॉर्डर पर सैन्य अभ्यास किया था।

इस्राईली सेना की दरिंदगी का आलम यह है कि वह अपने सैन्य अभ्यास में टारगेट के स्थान पर फिलिस्तीनी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। कभी फिलिस्तीनियों को उनके घरों और भूमि से खदेड़ दिया जाता है तो कभी राह चलते फिलिस्तीनी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जा रही है। और खेद की बात यह है कि इन तमाम अत्याचार पर संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं मूकदर्शक बनी हुई हैं।

अरब देशों से भी फिलिस्तीन को कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। विशेषकर अरब इस्राईल संबंधों के सार्वजनिक हो जाने के बाद से फिलिस्तीनियों पर इस्राईल के अत्याचार बढ़ते ही जा रहे है।

 

Exit mobile version